*जनपद प्रयागराज*
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
*उत्तर प्रदेश सरकार की ,जीरो टॉलरेंस नीति को चोट पहुंचाते जनपद प्रयागराज के पंचायत राज अधिकारी।*
*जनपद प्रयागराज में शौचालय बनाने के नाम पर निकाले गए पैसे और नहीं बनाए गए शौचालय और पूरा पैसा सरकारी खजाने से निकाला गया।*
जनपद प्रयागराज तहसील करछना ग्राम घनश्याम दास विकासखंड कौंधियारा प्रयागराज में ग्राम पंचायत विभाग ने किया 80 लाख रुपए का घोटाला।
*श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ग्रामीणों ने दी शिकायत पत्र जिस पर मंत्री द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी से जांच कराई गई जांच में या घोटाला सामने आया है अभी तक दोषियों के खिलाफ f.i.r. पंजीकृत नहीं हुई है*।
जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज दोषियों को बचाने में जुटी है।
*उत्तर प्रदेश सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज पहुंचा रही है चोट।*
*पंचायत मंत्री ने कहा यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।*
More Stories
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दोहराया, विवाहित बेटियां अनुकंपा नियुक्ति की पात्र; कानून की किताब में कोई संशोधन आवश्यक नहीं- अजय मिश्रा
अब तक की देश भर की अहम खबरे – अजय मिश्रा
नैनी सेंट्रल जेल में 2 कैदियों की मौत- अजय मिश्रा