उन्नाव शुक्लागंज में हर जानवर लगाते है दौड़ ऐसा पढ़ कर किचौकिये मत शुक्लागंज में रहने वाले एक शख्स है जिसका नाम है श्री अजय मिश्रा जी ए महोदय हर पशू-पक्षी से न जाने कितना प्यार करते हैं कि इनको घर से निकलते ही रास्ते में मिलने वाले हर जानवर प्यार पुचकार पाने के बाद ही उनको आगे जाने देता है कुत्ता, बिल्ली, गाय, जहां तक चिड़िया भी श्री मिश्रा जी ने बताया की जबसे मुझे समझ आया तभी से जैसे लोग अपने बच्चों के लिए कुछ लेकर घर आते है और बच्चों को देते हैं बच्चे खुश हो जाते है उसी तरह मैं हर पशू पक्षी के लिए कुछ न कुछ लिये रहता हूँ इसीलिए पशू पक्षी प्यार करते हैं। मुझे पशुओं को चारा खिलाने के बाद पशुओं का प्यार दुलार देखने को मिला एक पशु किस प्रकार से प्यार और दुलार करते हैं आप सभी लोग पशु पक्षियों से प्रेम करो उनका आशीर्वाद लो देखो आप अपने जीवन में कितने अच्छे से आप निकलते हैं आपका दिल हमेशा खुश रहेगा।
Spread the love
More Stories
आज समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति /जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया – अजय मिश्रा
ख़म्बे से टकराई अनियंत्रित ट्रक- अजय मिश्रा
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनाँक 16.01.2021- अजय मिश्रा