January 18, 2025

उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री की प्रक्रिया को योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया आसान .अब किसी भी तहसील में लोग करा सकेंगे रजिस्ट्री-

Spread the love

*उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री की प्रक्रिया को योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया आसान .अब किसी भी तहसील में लोग करा सकेंगे रजिस्ट्री .सोमवार यानी आज से शुरू हो गई है यह प्रक्रिया*

 

*उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री के लिए होने वाली परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी प्रक्रिया को बना दिया सरल अब किसी भी तहसील में करा सकेंगे रजिस्ट्री*

 

*पहले अट्ठारह मंडलों में लागू होगी यह व्यवस्था सफल ट्रायल के बाद उत्तर प्रदेश के सभी तहसीलों में कर दिया जाएगा इसे लागू*

 

*इससे पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने रिलेटिव, सगे-संबंधियों के रजिस्ट्री शुल्क को लेकर किया था बड़ा फैसला घर के किसी सदस्य के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री करने पर लगता था जो मोटा स्टाम्प शुल्क वह कर दिया गया कम अब नई स्कीम के तहत सिर्फ 5000 देना होगा स्टाम्प शुल्क और 1000 प्रोसेसिंग फीस देकर संपत्ति की करा सकेंगे रजिस्ट्री*

 

*गिफ्ट डीड के दायरे में पारिवारिक सदस्यों में पिता, माता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, दामाद, सगा भाई, सगी बहन, पुत्र व पुत्री का बेटा-बेटी आएंगे स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने की तिथि से दिया जाएगा छूट का लाभ*

 

*छूट के बाद राजस्व व रजिस्ट्रियों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन कर समय-सीमा छह माह से आगे बढ़ाने पर किया जाएगा विचार*