*उत्तर प्रदेश में मानसून का सिस्टम एकबार फिर से सक्रिय हो गया हैं*
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बांदा, मऊ, गोरखपुर, लखनऊ से लेकर आगरा, इटावा तक बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं।
खबर के अनुसार मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश 37 जिलों में बारिश के साथ ही आंधी-तूफान और वज्रपात होने की संभावना जताई है। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों से खराब मौसम के दौरान घर में रहने की भी अपील की गई हैं।
बता दें की आज यूपी के बांदा, मऊ, गोरखपुर, लखनऊ, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर,उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया,सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, देवरियां, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, औरैया, जौनपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर,आगरा, इटावा में बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी के इन जिलों में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर तेज बारिश होने के भी आसार हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया हैं।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-