March 17, 2025

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को आगे बढ़ने के आसार-

Spread the love

लखनऊ_______

 

*उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को आगे बढ़ने के आसार*

 

सूत्रों की मानें तो अप्रैल-मई माह के बीच सरकार करा सकती है चुनाव|

 

सूत्रों के अनुसार हाईकोर्ट के लखनऊ खण्ड पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए प्रस्तुत याचिकाओं की 20 दिसम्बर को सुनवाई की तय तिथि के बाद आने वाले आदेश का पालन करने के लिए नगर विकास विभाग समय सीमा को बढ़ाने की कर सकता है मांग|

 

वैसे भी देखा जाय तो राज्य सरकार की नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी है अधूरी|

 

सूत्र बताते हैं कि आगामी फरवरी 2023 माह में स्नातक विधान परिषद के चुनाव के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकती है अधिसूचना|

 

दूसरी तरफ स्नातक विधान परिषद चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद फरवरी माह के चौथे सप्ताह में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के 27 मार्च तक चलने की बताया जा रही है सम्भावना|