उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए युपी पुलिस महकमे में लगातार पुलिसकर्मियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक के तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासन ने देर रात छह PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें शाहजहांपुर व झांसी में नए सिटी मजिस्ट्रेट तथा अमरोहा व बिजनौर में नए ADM भेजे गए हैं। शाहजहांपुर व झांसी में नए सिटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। अफसरों को तत्काल नया पद संभालने के फरमान जारी हुए हैं। विनय कुमार सिंह को ADM वित्त एवं राजस्व अमरोहा से ADM प्रशासन बिजनौर के पद पर भेजा गया है। भगवान शरण को ADM प्रशासन बिजनौर से ADM वित्त एवं राजस्व अमरोहा, राजकुमार द्विवेदी को CRO जौनपुर से OSD राजस्व परिषद, रजनीश राय को ADM न्यायिक ललितपुर से CRO जौनपुर भेजा गया है। राजेश कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी और देवेंद्र सिंह को स्थानान्तरणाधीन सिटी मजिस्ट्रेट झांसी से सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर के पद पर तैनाती दी गई है। इन सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कर नियुक्त विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-