*उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनांक 07.01.2020*
01. *जनपद बिजनौर:* थाना चांदपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंडी समिति चांदपुर के पीछे बने खंडहर में *वाहन चोरों के गिरोह से पुलिस मुठभेड़* के दौरान 04 अभियुक्तगण- चंद्रशेखर निवासी ग्राम भैड़ा भरतपुर थाना नौगांवा अमरोहा, छविराम निवासी ग्राम कुमराला थाना गजरौला अमरोहा, गौरव निवासी मूढझा मुकारी थाना नौगांवा सादात अमरोहा व अमन निवासी ग्राम लखौरी थाना नखासा जनपद संभल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के कब्जे/ निशांदेही से चोरी की 08 मोटरसाइकिलें, लूट की 01 मोटरसाइकिल, 02 तमंचे, कारतूस, 01 चाकू नाजायज व 05 मोबाइल बरामद किया गया है.* अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जो लूट छिनैती टप्पेबाजी का अन्तर्जनपदीय गैंग चलाते हैं.
02. *जनपद मुज़फ्फरनगर:* थाना बुढा़ना क्षेत्र में *दिनांक 04.01.2021 को बन्धन बैंक के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा* करते हुए थाना बुढा़ना पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरों: आसिफ निवासी कस्बा व थाना बुढाना मुज़फ्फरनगर व मुस्तफा निवासी उमरपुर थाना बुढाना मुज़फ्फरनगर को *गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार* करने में सफलता प्राप्त की है जबकि कां. हिमांशु व कां. गजेंद्र घायल हुए हैं. *गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 21550₹ नकद, 01 लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CBZ, 02 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*
03. *जनपद मुजफ्फरनगर:* थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे से *दिनांक 04.01.2021 को अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला का नकदी आभूषण व अन्य सामान रखा बैग चोरी करने की घटना का अनावरण* करते हुए मुखबिर की सूचना पर रेशु विहार फाटक के पास मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तगण नूर मोहम्मद उर्फ काला उर्फ आशु व दिलनवाज उर्फ छोटे खान निवासीगण मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे से 02 तमंचे, आधा दर्जन कारतूस, चोरी के 22000₹ नकद , 02 जोड़ी पाजेब चांदी की, 01 सोने की अंगूठी व 01 चोरी की मोटरसाइकिल पैशन बरामद की गई है.* उक्त मोटरसाइकिल का हरिद्वार से चोरी होना पाया गया है. अभियुक्तगण पर चोरी लूट आदि के अनेकों अन्य मुकदमे पूर्व के दर्ज हैं.
04. *जनपद बागपत:* थाना बड़ौत पुलिस द्वारा बावली नहर झाल पर चैकिंग के दौरान *पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25000₹ का इनामिया एवं “अजीत उर्फ हप्पू गैंग” का सक्रिय शातिर सदस्य* आदित्य उर्फ गोलू निवासी बावली थाना बडौत जनपद बागपत *घायल होकर गिरफ्तार* करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 मोटरसाईकिल पैशन प्रो बिना नंबर की बरामद की गई है.* गिरफ्तार अभियुक्त पर लूट, हत्या, हत्या का प्रयास आदि के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे पँजीकृत हैं तथा *ये हत्या के प्रयास के 02 मुकदमों में वांछित चल रहा था.*
05. *जनपद बागपत:* थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लक्ष्य पब्लिक स्कूल के पास खाली पड़ी बिल्डिंग से *02 शातिर वाहनचोर* रोहित निवासी मीरपुर जखेड़ा थाना जानी जनपद मेरठ व सोनू निवासी पाली थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिलें व 02 चाकू नाजायज बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.*
06. *जनपद प्रयागराज:* थाना कौंधियारा पुलिस की *शातिर अपराधियों से हुई मुठभेड़* में अभियुक्त सलमान निवासी सादापुर थाना सोरांव, प्रयागराज को *गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया* है जबकि उसका साथी अजय पासी फरार हो गया. *अभियुक्त पर लूट के लगभग 10 अभियोग पंजीकृत हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल .32 बोर, कारतूस व 01 बाईक बरामद की गई है.*
07. *जनपद कानपुरनगर:* थाना सजेती पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान नोन नदी पुल के पास से *थाना चौबेपुर के बिकरू कांड से संबंधित मुकदमें में वांछित एवं फरार अभियुक्त व 50000₹ का इनामिया* विपुल दुबे निवासी ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर जनपद कानपुर को गिरफ्तार करने में सफलता की है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बिना नंबर हीरो आई स्मार्ट बरामद हुई है.*
More Stories
बीजेपी नेत्री का मकान गिराने का मामला- अजय मिश्रा
विद्युत कर्मचारियों का सरकार को अल्टीमेटम- अजय मिश्रा
मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने प्रदेश में संचालित ‘जल जीवन मिशन’ एवं ‘नमामि गंगे’ सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा की- अजय मिश्रा