September 28, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनांक 21.03.2021- अजय मिश्रा

Spread the love

*उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनांक 21.03.2021*

 

01. *जनपद मेरठ:* थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बाजार रोड से समर घाट की ओर जाते *शातिर अपराधी के साथ हुई मुठभेड़ में 30,000₹ का इनामिया बदमाश* सिराज निवासी श्याम नगर मेरठ को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त पर लूट, डकैती आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं. *गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*

 

02. *जनपद इटावा:* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नीलकंठ मंदिर से भोलन सैयद जाने वाले मार्ग पर *05 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों-* अंकुश राहुल कुमार सुखबीर सिंह खान व अयूब और बाबर को गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे/निशांदेही पर 07 चोरी की मोटरसाइकिलें, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*

 

03. *कमिश्नरेट लखनऊ:* थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कमलाबाद बढौली में स्थित *एक मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़* करते हुए *उनके कब्जे से 03 पूर्णनिर्मित तमंचे, 02 अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.*

 

04. *यूपी एसटीएफ:* लखनऊ द्वारा *अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 शातिर अपराधियों-* मोहम्मद फिरोज निवासी मुन्धा थाना डिडौली जनपद अमरोहा व मोहम्मद नईम निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को अहमदपुर टोल प्लाजा थाना जैदपुर बाराबंकी से गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे से 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 35 लाख रुपये, 01 कंटेनर ट्रक, 02 मोबाइल व अन्य कागजात बरामद किया गया है.* बरामद अंग्रेजी शराब हरियाणा राज्य से बिहार ले जाई जा रही थी.

 

05. *जनपद बुलंदशहर:* स्वाट टीम व थाना सिकंदराबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर बाईपास तिराहे से *नकली करेंसी बनाने वाले गिरोह के 2 शातिर सदस्यों-* फरमान व फखरु निवासीगण थाना क्षेत्र मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे/निशांदेही पर 1,15,100 कीमत की कूटरचित नकली करेंसी पूर्णनिर्मित, 2,21,500 कीमत की अर्धनिर्मित करेंसी, कूटरचित नकली करेंसी बनाने के उपकरण भारी मात्रा में व 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.* बरामद नकली करेंसी 2000,500,200 व 100 रुपये के नोट हैं. इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 25000₹ के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.

 

06. *जनपद खीरी:* थाना मितौली पुलिस द्वारा शातिर गैंगस्टर अभियुक्त वीरू निवासी टिकरिया थाना मितौली जनपद खीरी की जुर्म जरायम से अर्जित की गई संपत्ति को जिलाधिकारी महोदय की आदेश से *गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त करते हुए अभियुक्त का प्लाट व उस पर स्थापित पालेसर एवं टीन शेड आदि चलअचल सम्पत्ति कीमत लगभग 21 लाख रुपये को कुर्क किया गया है.*

 

07. *जनपद रायबरेली:* थाना ऊंचाहार पर दर्ज *वर्ष 2019 के युवती के ऊपर एसिड फेंकने कर घायल कर देने के मुकदमे में मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी व अभियोजन की सुदृढ़ बहस के फलस्वरूप* माननीय न्यायालय सेशन जज द्वारा अभियुक्त प्रदीप मौर्या निवासी माधवपुर सुल्तान थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को *आजीवन कारावास व 50000₹ के अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया है.*

 

08. *जनपद सहारनपुर:* थाना कोतवाली देहात पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीजोपुरा नहर पुल से हलालपुर जाने वाली नहर पटरी से *50000₹ के इनामिया व गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे* अभियुक्त अयाज उर्फ कंगारू निवासी जुल्मगढ़ थाना मंडी सहारनपुर को गिरफ्तार करते हुए *उसके कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.* अभियुक्त थाना मंडी सहारनपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर लगभग 02 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

 

09. *जनपद एटा:* थाना जलेसर पर दर्ज *दुष्कर्म के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप* न्यायालय विशेष न्यायाधीश एटा द्वारा *अभियुक्त को 10 वर्ष के कारावास व 50000₹ के अर्थदंड से दंडित किया गया है.*

 

10. *जनपद एटा:* थाना जलेसर पर दर्ज *हत्या के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप* न्यायालय एडीजे- 8 एटा द्वारा *03 अभियुक्तगण को आजीवन कारावास व 20000₹ के अर्थदंड से दंडित किया गया है.*