May 30, 2023

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब मेडिकल के क्षेत्र में काम करने की कर रही तैयारी-

Spread the love

*बड़ी खबर*

 

*डॉक्टर अरुण कुमार मिश्र*

*पूर्वी संसार न्यूज़ मऊ*

 

************************************

 

*उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब मेडिकल के क्षेत्र में काम करने की कर रही तैयारी*……..

 

*उत्तर प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई के अवसर भी बढ़ेंगे ….. ताकि मेडिकल पढ़ाई के लिए विदेश न जाना पड़े* …….

 

*मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कोर्स में एमबीबीएस की 1300, पीजी कोर्सेज की 725, नर्सिंग की 2400 व पैरामेडिकल कोर्स की बढ़ेगी 600 सीटें* …….

 

*चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कालेजों में डाक्टरों व कर्मियों के 60 हजार पद करेगा सृजित …… 100 दिनों में तीन हजार पदों पर होगी भर्ती* …….

 

*मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेजों में सीटें बढ़ने से विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता में होगी वृद्धि …. इसमें 200 करोड़ रुपये होंगे खर्च* …..