November 3, 2024

उत्तर-प्रदेश की अब तक की खबरे – धरम सिंह

Spread the love

 चंदौली

आकाशीय बिजली ने ढहाया कहर, एक महिला समेत दो मवेशियों की मौत। बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासिनी रजिया बेगम की आकाशी बिजली की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत। सकलडीहा कोतवाली के पौनी हरचरना गांव में अकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की हुई मौके पर मौत, बाल बाल बचे परिजन।


 लखनऊ

यूपी और बिहार का अन्तर्राजीय असलहा तस्कर गिरफ्तार लखनऊ के गाजीपुर इलाके से पुलिस ने असलहा सप्लायर सुरेंद्र उपाध्याय को दबोचा आजमगढ़ और मुंगेर से खरीद कर लाए असलहे कर रहा आधा दर्जन जिलों में सप्लाई तस्कर के पास से 11 असलहे हुए बरामद 3 से 5 हजार में असलहा खरीदकर सीतापुर,बाराबंकी,लखनऊ, हरदोई,जौनपुर में कर रहा था सप्लाई |


  बिहार में तीन हत्याओं से फैली सनसनी,भोजपुर-बेगूसराय में ट्रक चालक की हत्या, आरा में जवान का गला रेतकर उतारा मौत के घाट मंगलवार की सुबह भोजपुर बेगूसराय में तीन हत्याएं की खबर मिलने से मचा हड़कंप।। भोजपुर में साइड नहीं देने पर ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या दूसरी घटना एक जवान का गला रेतकर उतारा मौत के घाट। बेगूसराय में लूट का विरोध करने पर ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या।।
  राज्यसभा में 17 राज्यों के 55 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने से उन सीटों पर चुनाव 26 मार्च को होंगे।  महाराष्ट्र की 7, तमिलनाडु की 6, बिहार और पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं। ओडिशा, आंध्रप्रदेश और गुजरात की 4-4 सीटें हैं। असम, मध्यप्रदेश और राजस्थान से 3-3 सीटें हैं। तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड से 2-2 सीटें हैं। मेघालय, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे।  इन चुनाव के लिए नामांकन 13 मार्च तक और ज़रूरी होने पर मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतपत्र के ज़रिए होने वाले मतदान के बाद मतों की गिनती शाम 4 बजे के बाद होगी.|

  बोरवेल में गिरा युवक, एनडीआरएफ बुलाई गई
सीतापुर। सीतापुर के मछरेटा थाना क्षेत्र में 40 फिट गहरे बोरवेल में गिरा युवक। पंप का वॉल्व खोलने के दौरान हुआ हादसा। बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई।
 कानपुर 
मालरोड स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र परिसर में लगी आग। फायर सर्विस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की वजह साफ नहीं, परिसर खाली कराया |

 लखनऊ

मलिहाबाद फरीदीपुर गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला 22 वर्षीय युवती का अज्ञात शव शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला।


 दिल्ली के मौजपुर, जफराबाद सहित अन्य इलाकों में हिंसा का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने दाखिल की अर्जी याचिका में हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ करवाई की मांग सुप्रीम कोर्ट अर्जी पर जल्द सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट कल को करेगा सुनवाई|

  लखनऊ

शाहीनबाग की स्थिति को देखते हुए फोर्स लगी घंटाघर पर पहले से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात सिविल ड्रेस पर महिला पुलिसकर्मी तैनात प्रदर्शनकारी महिलाओं से शांति की अपील की. |
आज से 5 मार्च तक यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, 557 परीक्षा केंद्रों पर 2 पालियों में होंगी परीक्षा, कुल 1,82,258 छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल, सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की निगरानी होगी।
  यूपी एसटीएफ द्वारा नकल माफियाओं के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई

बलिया के रतसर क्षेत्र से यूपी एसटीएफ ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार पकड़े गए अभियुक्तों के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप चैट में हाईस्कूल गणित का हल प्रश्न पत्र बरामद व्हाट्सएप चैट में दिनांक 24-2 -2020 समय 10:24 रात्रि की पाई गई टाइम स्टैंपिंग हाईस्कूल गणित का प्रश्न पत्र दिनांक 25-02- 2020 की प्रथम पाली में होना शिक्षा परिषद द्वारा किया गया था पूर्व निर्धारित पकड़े गए अभियुक्तों में एक अजय यादव बलिया के शिवजी इंटर कॉलेज का है अध्यापक रजनीश यादव शिवजी इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं का छात्र एवं राकेश इसी कॉलेज का है पूर्व छात्र शेष अभियुक्तों की तलाश में यूपी एसटीएफ द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जा रही छापेमारी
  दिल्ली में तीसरे दिन भी हिंसा जारी, पथराव में तीन व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या 7 हुई… सैकड़ों घरों के कांच टूटे: दो घंटे तक होता रहा पथराव- पुलिस का अता-पता नहीं  यूपी के कई शहरों में भी कड़ी चौकसी: सहारनपुर/मेरठ में एलर्ट जार अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक: अमित शाह ने भी बुलाई हाई लेवल मीटिंग |