December 3, 2024

उत्तर प्रदेश की अब तक की खबरे – अजय मिश्रा

Spread the love

 बस्ती

आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड फिरोज पठान को यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर STF की गोरखपुर इकाई और बदमाश में मुठभेड़ सुबह छः बजे के लगभग हुई मुठभे ICICI बैंक लूट कांड के मास्टर माइंड फिरोज पठान की मौत 1.5 लाख का इनामी बदमाश था फिरोज पठान STF के सिपाही इमरान खान भी घायल बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा मार्ग पर हुई मुठभेड़ |

  •  गोरखपुर  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने की घोषणा गोरखपुर एसटीएफ टीम को 2 लाख इनाम फिरोज पठान को मारने वाली टीम को इनाम, एसटीएफ को इनाम और प्रशस्ति पत्र मिलेगा, एसटीएफ ने डेढ़ लाख के इनामी को मार गिराया है, कई बैंकों में डकैती का मास्टरमाइंड था पठान बस्ती में मुठभेड़ के दौरान पठान मारा गया।
      प्रतापगढ़
  • पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ बच्चे का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती की मांग कर रहे बदमाशों को सर्विलांस के जरिये ट्रैक कर पीछा करते हुए बच्चे को छुड़ाने के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा नगर कोतवाली इलाके के औवार पुल के पास हुई मुठभेड़ |
  •   दिल्ली से बड़ी खबर
  • चिन्मयानंद को HC से मिली जमानत का मामला जमानत को चुनौती देने वाली याचिका का मामला सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई टली जस्टिस बोपन्ना के छुट्टी पर होने से सुनवाई टली पीड़िता ने HC के फैसले को SC में चुनौती दी है।
    मीटिंग से पहले ही दो फाड़ में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड बोर्ड के दो सदस्यों ने मीटिंग का किया बहिष्कार सरकारी जमीन लेने का विरोध कर रहे सदस्य अब्दुल रज़्ज़ाक और इमरान माबूद ने किया विरोध शरीयत मस्जिद के बदले कुछ भी लेने की इजाज़त नही देती- इमरान सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को सरकारी जमीन नही लेनी चाहिए- रज़्ज़ाक |
      प्रयागराज

सोरांव इलाके में प्रॉपर्टी डीलर नीरज मिश्र की गोली मारकर हत्या, लाश गढ्ढे में छिपा दी, शनिवार रात से था लापता, आज सुबह मिला शव, 2 गिरफ्तार  मीटिंग से पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड में विरोध के स्वर ! दो सदस्यों का बहिष्कार लखनऊ। सुन्नी वक्फ बोर्ड की मीटिंग होने से पहले ही दो फाड़ में सुन्नी वक्फ बोर्ड ! सूत्रों के अनुसार बोर्ड के दो सदस्यों ने मीटिंग का किया बहिष्कार।
सरकारी जमीन लेने का विरोध कर रहे हैं ये सदस्य। अब्दुल रज्जाक और इमरान माबूद ने किया विरोध, सदस्य इमरान ने कहा कि शरीयत मस्जिद के बदले कुछ भी लेने की इजाजत नही देती। सदस्य रज्जाक ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को सरकारी जमीन नही लेनी चाहिए।

  • आजमगढ़

शर्मनाक घटना रिश्ते में नाना ने अपनी 10 साल नाती के साथ दुष्कर्म. नाना ने लड़की को डराया धमकाया और कहां की किसी को बताओगी तो तुम्हारे परिवार को मार दूंगा. मुखबिर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया दीदारगंज थाना क्षेत्र की घटना |

  • उत्तर पूर्व द‍िल्‍ली के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध और समर्थन में सोमवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन जारी है। जाफराबाद रोड, भजनपुरा और मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो घरों में आग लगा दी और एक पेट्रोल पंप को फूंक डाला। हिंसा के चलते एक पुलिसकर्मी रतन लाल की मौत हो गई है, जबकि डीसीपी समेत कई अन्य घायल हैं। हिंसक प्रदर्शनों के चलते पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लागू कर दी है। सोमवार को दोपहर में वजीराबाद रोड पर अचानक प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने कई गाड़ियों में आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा। जाफराबाद रोड पर सड़क पर उतरकर उपद्रवियों ने फायरिंग कीं और सरेआम पिस्टल लहराई। इस दौरान पुलिस पूरी तरह बेबस दिखी। हिंसक प्रदर्शन में गोकलपुरी में तैनात कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई।

अल्पसंख्यक को भी पंसद है मानसरोवर यात्रा !सिंधु दर्शन & मानसरोवर यात्रा के लिए किया आवेदन ! मानसरोवर यात्रा के लिए 1600 आवेदन जमा हुआ सिंधु दर्शन यात्रा के लिए 400 से ज्यादा आवेदन जमा वर्ष 2020 से सबसे ज्यादा मानसरोवर & सिंधु दर्शन के लिए आवेदन मानसरोवर यात्रा के लिए सरकार देगी 1 लाख ₹ का अनुदान सिंधु दर्शन के लिए सरकार देगी 20000 ₹ का अनुदान

 लखनऊ। अपर मुख्य सचिव/गृह अवनीश अवस्थी ने गोरखपुर की एसटीएफ टीम को कुख्यात अपराधी फिरोज पठान को मुठभेड़ में मारा गिराने पर 2 लाख इनाम दिए जाने की घोषणा की है। एसटीएफ को इनाम और प्रशस्ति पत्र मिलेगा।
फिरोज पठान कई बैंकों में डकैती का मास्टरमाइंड था।पूर्वांचल में उसका बहुत खौफ था। बस्ती में मुठभेड़ के दौरान पठान मारा गया।
नशे में धुत युवती का बीच चौराहे पर हंगामा
लखनऊ। नशे में धुत युवती का बीच सड़क हंगामा। व्याॅयफ्रेंड से लड़ाई के बाद युवती का हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस से भी युवती भिड़ी। परिजनों से संपर्क कर पुलिस ने युवती को परिवारवालों को सौंपा। लोहिया पार्क चौराहे का मामला।
  लखनऊ

पूर्व मंत्री शाकिर अली का निधन। मुलायम के करीबी सपा के वरिष्ट नेता व पूर्व मंत्री शाकिर अली का निधन।
लम्बी बीमारी के बाद आज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल मे हुवा निधन, पिछले काफी दिनों से बीमार शकील अली लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे देवरिया के रहने वाले शाकिर अली मुलायम सिंह सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री व देवरिया की रामपुर कारखान सीट से कई बार विधायक रहे ।