✒️ *हिंदू पक्ष की वह दलीलें जिसके आधार पर ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आया अदालत का फैसला*
देश के बहुचर्चित विवादास्पद ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अहम फैसला आ गया। ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी प्रकरण में राखी समेत पांच हिंदू महिलाओं की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर मुकदमा अदालत द्वारा सुनने योग्य पाया गया है। इसी के साथ मुस्लिम पक्ष का प्रार्थना पत्र अदालत ने खारिज कर दिया,अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र के जरिए हिंदू पक्ष ने पुराणों के साथ मंदिर के इतिहास से लेकर उसकी भौतिक संचरना तक का जिक्र अपनी मांग में किया किया है। इस बात ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित शृंगार गौरी और अन्य देवी देवताओं के विग्रहों को 1991 की पूर्व स्थिति की तरह ही हिंदुओं के लिए नियमित दर्शन- पूजन के लिए सौंपे और सुरक्षित रखे जाने की मांग की थी। अदालत में हिंदू पक्ष की ओर से दायर प्रार्थना पत्र के अनुसार दशाश्वमेध घाट के पास आदिविशेश्वर महादेव का ज्योतिर्लिंग है और पूर्व में एक भव्य मंदिर यहां पर मौजूद था, जिसमें आज भी हिंदुओं की आस्था है। इसे लाखों सालों पूर्व त्रेता युग में स्वयं भगवान शिव ने ही यहां स्थापित किया था। इस समय यह ज्ञानवापी परिसर प्लाट संख्या 9130 पर स्थित है। यहां पुराने मंदिर परिसर में ही मां श्रृंगार गौरी, भगवान गणेश, हनुमान, नंदी, दृश्य और अदृश्य देवी देवता हैं। मुस्लिम आक्रमणकारियों ने वर्ष 1193-94 से कई बार इस मंदिर को नुकसान पहुंचाया। हिंदुओं ने उसी स्थान पर मंदिर का निर्माण कर मंदिर को पुनर्स्थापित किया है।
✒️ *ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष के वकील जिला जज वाराणसी के आदेश के खिलाफ जाएंगे हाई कोर्ट*
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद तथा श्रृंगार गौरी प्रकरण में पांच महिलाओं की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर सोमवार को जिला जज की कोर्ट का फैसला आ गया। कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया।वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर दायर मुकदमा नंबर 693/2021 (18/2022) राखी सिंह (व अन्य) बनाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार मामले में वाराणसी के जिला जज ने कहा कि उपरोक्त मुकदमा कोर्ट में चलने योग्य है। कोर्ट ने इसके साथ ही प्रतिवादी संख्या चार अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के 7/11 के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया।वाराणसी जिला जज के जिला जज डा अजय कृष्ण विश्वेशा के फैसले पर अंंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने फैसले पर भले ही टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन इनके वकील इस फैसले के संतुष्ट नहीं हैं। वाराणसी जिला अदालत में ज्ञानवापी पक्ष के वकील मेराजुद्दीन सिद्दीकी ने जिला जज के आदेश से पहले ही कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख करेंगे।
✒️ *अयोध्या भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में आएगा 1800 करोड़ रुपये का खर्च, इतना प्रतिशत काम हुआ पूरा*
रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की लागत 18 सौ करोड़ रुपये संभावित है। यह अनुमान रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की सर्किट हाउस में हुई बैठक में विचार-विमर्श के बाद व्यक्त किया गया। बैठक में तय किया गया कि राममंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, गुरु वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, शबरी एवं जटायु जैसे श्रीराम के युग के महत्वपूर्ण पात्रों का उप मंदिर निर्मित किया जाएगा।बैठक में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की नियमावली को भी अंतिम रूप दिया गया, जो लंबे समय से प्रतीक्षित थी। यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। मंदिर का 30 प्रतिशत से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है।इस दौरान रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास, महासचिव चंपतराय, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ, कामेश्वर चौपाल, महंत दिनेंद्रदास एवं डा. अनिल मिश्र, जिलाधिकारी नितीशकुमार, महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास आदि सहित मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी तथा टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स के अधिकारी मौजूद रहे, जबकि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के. परासरन, बिमलेंद्रमोहन मिश्र, स्वामी परमानंद एवं प्रमुख सचिव गृह संजयप्रसाद बैठक से वीडियाे कांफ्रेंसिंग से जुड़े।
✒️ *हफ्ते के पहले करोबारी दिन बाजार मजबूत, सेंसेक्स 312 अंक ऊपर, निफ्टी 97 अंक चढ़ा*
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में बढ़िया मजबूती दिखी। इस दौरान दोनों सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 312.26 अंकों की बढ़त दिखी। यह 0.52% की तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 60,105.40 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में भी तेजी दिखी। यह 97.50 अंकों (0.55%) की बढ़त के साथ 17,930.80 अंकों पर बंद हुआ।सोमवार के कारोबारी सेशन में 2013 शेयरों में खरीदारी दिखी। वहीं, 1326 शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। 143 शेयरों में सोमवार को कोई हलचल नहीं दिखा, ये शेयर स्थिर बने रहे। सोमवार को टॉप लूजर्स शेयरों की सूची में असाही इंडिया ग्लास (7%), ग्रिंडवेल नोर्टन (5%), इंडिया हाउसिंग फाइनेंस (3.55%) और केआईएमएस (3.25%) जैसी कंपनियों के शेयर रहे।
✒️ *बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों को भेजा जाएगा जेल : एसएसपी अलीगढ़*
अलीगढ़ पुलिस बच्चा चोरी की अफवाहों ने पुलिस को भी टेंशन दे दी है। पुलिस अब उन लोगाें को चिन्हित करेगी जो इधर-उधर भटक रहते हैं। ऐसे लोगों को उनके स्वजन के सुपुर्द भी किया जाएगा। जिन्हें इलाज की जरूरत है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर ध्यान न दें। अगर कोई संदिग्ध नजर आता है, तो पुलिस को सूचना दें न कि उसके साथ मारपीट करें। मारपीट करना कानून अपने हाथ में लेना होता है। पुलिस अपने स्तर से जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करेगी।एसएसपी ने साफ कहा है कि अगर किसी ने अफवाहों को को बढ़ावा दिया तो उसे जेल भेजा जाएगा। एसएसपी के अनुसार इस संबंध में सभी अधीनस्थों को निर्देश हैं कि बच्चा चोरी की किसी भी घटना की सूचना को गंभीरता से लें। संवेदनशीलता दिखाएं। बच्चों के गुमशुदगा होने या अपहरण होने पर केस दर्ज किए जाएं। फोन पर ही किसी घटना की सत्यता की परख न की जाए।
✒️ *अकराबाद क्षेत्र में आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट को दिया अंजाम*
थाना अकराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी कलानिधि नैथानी को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि रविवार की रात्रि व परिवार के साथ सो रही थी इसी दौरान रात्रि करीब 12:00 बजे छह बदमाश घर में छत के रास्ते होश आए और उनके हाथों में चाकू तमंचे लगे हुए थे बदमाशों ने उनकी 14 वर्षीय बेटी के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने के साथ ही लूटपाट शुरू कर दी, बदमाशों ने तमंचे की नोक पर सभी लोगों को बंधक बनाते हुए घर में लाखों रुपए की लूटपाट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए पीड़ित परिजनों ने इस दौरान 112 नंबर पर कॉल किया लेकिन उनका कॉल नहीं लगा वह सुबह थाने पहुंचे तो पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है, वही पीड़ित अन्य महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश अंगूठी झाले सहित अन्य सोने चांदी के आभूषण अलमारी में रखे ₹20000 नगद लूट कर फरार हुए हैं, सोमवार की दोपहर पीड़ित परिवार एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिला और लिखित शिकायत देते हुए देर रात्रि हुई लूट की घटना की सारी जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई, एसएसपी ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच कराकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
✒️ *देहली गेट एवं ऊपर कोट में क्षेत्रीय भ्रमण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का लिया जायजा*
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में आये जनसामान्य की समस्याओं व शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। डीएम कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः कार्यालय समय में उपस्थित रहकर जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली जोशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डी0 पी0 पाल, डिप्टी कलैक्टर हीरालाल सैनी ने भी जनता दर्शन में आये फरियादीगणों की समस्याओं को सुना।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-