December 7, 2023

उत्तर प्रदेश की अब तक की अहम खबरें –

Spread the love

✒️ *2024 चुनाव में होगी उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका, सभी 80 सीटों पर जीत के लिए भाजपा का रोड मैप तैयार : केशव प्रसाद मौर्य*

गाजियाबाद में भाजपा की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि 2024 चुनाव के लिए भाजपा का रोड मैप तैयार हो चुका है। इसमें उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका होगी। पार्टी ने प्रदेश में सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में पार्टी प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उसी दिशा में पार्टी को आगे बढ़ाना है। बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री रहे सुनील बंसल को विदाई दी गई और नए संगठन महामंत्री धर्मपाल का स्वागत किया गया,उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा मजबूत है, लेकिन यूपी में सबसे ज्यादा मजबूत है। पार्टी कार्यकर्ताओं को इसे और आगे लेकर जाना है। मौर्य ने कहा कि 2022 यूपी चुनाव में कैसी साजिश हुई सभी जानते हैं। अब 2024 के चुनाव में उससे भी बड़ी साजिश हो सकती है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ता सतर्क रहें और लगातार पार्टी के लिए काम करते रहें।इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में फंसे ‘आप’ के मंत्री भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जांच एजेंसियां अपना काम निष्पक्षता के साथ कर रही हैं।

 

 

✒️ *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास उत्तर प्रदेश के सभी तेज तर्रार व सुस्त अफसरों की कुंडली,*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आम लोगों की शिकायतों के गुणवत्तायुक्त निस्तारण की शासन स्तर से लेकर तहसील और थाने स्तर तक की सीक्रेट रिपोर्ट है। सीएम योगी को जनसुनवाई समाधान प्रणाली और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 में आने वाली आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण की हर माह रिपोर्ट दी जा रही है। इसमें मासिक रैंकिंग के आधार पर टॉप टेन अच्छे और टॉप टेन बॉटम काम करने वालों की फेहरिस्त भी है।सीएम योगी आदित्यनाथ को जिले, तहसील और थाने स्तर तक की पूरी खबर है। उनको शासन स्तर के विभाग और फिल्ड में तैनात कमिश्नर, डीएम, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, नगरायुक्त, तहसील, थाना स्तर तक की रिपोर्ट हर माह दी जा रही है। इसी तरह पुलिस विभाग में एडीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी की भी रिपोर्ट दी जा रही है।यूपी के पांच सबसे अच्छे और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले *नगरायुक्त*

पांच सबसे अच्छे नगर निगम में प्रयागराज, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, झांसी, फिरोजाबाद हैं। जबकि सबसे *खराब* प्रदर्शन करने वाले में मेरठ, कानपुर शहर, *अलीगढ़* , सहारनपुर और मथुरा हैं।पुलिस विभाग में सबसे अच्छे और खराब जोन, रेंज, कमिश्नरेट और एसएसपी,एडीजी और आईजी स्तर पर टॉप थ्री जोन में सबसे अच्छे आगरा, कानपुर और लखनऊ हैं। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज जोन हैं। ऐसे ही आईजी और डीआईजी स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप फाइव रेंज में आगरा, चित्रकूट, सहारनपुर, मेरठ और कानपुर है। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले में झांसी, बरेली, मुरादाबाद, आजमगढ़ और गोरखपुर जोन हैं।पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी स्तर पर सबसे *अच्छा कार्य* करने वाले टॉप टेन जिलों में प्रयागराज, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मेरठ, बिजनौर, जालौन, फर्रुखाबाद, ललितपुर, *अलीगढ़* और संभल हैं। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कानपुर शहर, लखनऊ, बलिया, कुशीनगर, सोनभद्र, शामली, बाराबंकी, गाजीपुर, कानपुर आउटर और चित्रकूट है।

 

 

✒️ *मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये निर्देश,सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जनसहभागिता आवश्यक*

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा सम्बन्धित पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील है। सड़क दुर्घटनाओं को कम से कमतर करने के लिए समय-समय पर जनपद में विशेष अभियान संचालित किये जाते हैं। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को जन सहयोग के द्वारा ही कम किया जा सकता है। आप अगर यातायात नियमों का सही ढ़ग से पालन करेंगे तो स्वयं तो सुरक्षित रहेंगे ही अन्य वाहन चालक एवं पैदल यात्री भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बचेंगे। डीएम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।उन्होंने बताया कि जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए थे। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनः धर्म स्थलों पर लाउड स्पीकर न लगे और सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजन न हो। जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धर्मगुरुओं एवं प्रबुद्धजनों से निरंतर संवाद करते रहे।डीएम ने वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना में नौजवानों की अत्यधिक मृत्यु पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है। वर्ष 2021 में ज्यादातर सड़क दुर्घटना ब्लैक स्पॉट ओवर स्पीड एवं डग्गेमार वाहनों के कारण हुई, इन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण, पार्किंग एवं अवैध रूप से संचालित वाहन स्टैंड के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त एसओ, आरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी और अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के संबंध में विशेष अभियान संचालित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि फिटनेस प्रमाण पत्र के बिना किसी भी प्रकार के वाहन का संचालन न हो, वाहनों की ओवर लोडिंग रोकी जाए। अवैध पार्किंग और स्टैंड संचालकों के विरुद्ध 24 घंटे में अभियान चलाकर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही कर अवैध संपत्तियां को भी नियमानुसार जब्त कराया जाए। शहर के एंट्री प्वाइंट पर वाहन न खड़े हो। सड़कों के किनारे स्थित पार्किंग रहित ढाबों पर वाहन खड़े पाए जाने पर संबंधित ढाबा मालिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

 

✒️ *केशव मौर्य बनेंगे यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष? डिप्टी सीएम के ट्वीट ने फिर बढ़ाई राजनीति में हलचल*

स्वतंत्रदेव सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की खाली हुई सीट पर कौन विराजमान होगा? इसको लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गईं। अभी तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम सबसे आगे चल रहा है। रविवार को केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर फिर से सियासत में हलचल पैदा कर दी है। केशव प्रसाद ने ट्विट कर लिखा, संगठन सरकार से बड़ा है। केशव के इस ट्वीट के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आहट साफ दिखने लगी है।केशव के ट्वीट से बड़े सियासी मायने भी निकलने शुरू हो गए हैं। केशव के ट्विट से उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी भी देने के संकेत निकल रहे हैं। हालांकि अभी पार्टी की ओर से किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है। राजनीतिक गलियारों में कभी दिनेश शर्मा को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी तो कभी केशव को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दिए जाने की चर्चा रही लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। हाल ही में प्रदेश में नए संगठन महामंत्री को भी नियुक्त किया है, अब अध्यक्ष की तलाश भी जल्द पूरी हो सकती है।

 

✒️ *शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण:मुख्यमंत्री*

मुख्यमंत्री योगी ने जिले स्तर पर तैनात अफसरों को निर्देश दिया है कि तहसील, थाना और ब्लॉक स्तर पर ही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिले स्तर पर जनशिकायतों के निस्तारण से आम जन को दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगीं। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत की गुणवत्ता का आधार मानी जाएगी। सीएम योगी ने आईजीआरएस और 1076 हेल्पलाइन पर एक ही शिकायत बार-बार आने और जिले की निम्न स्तरीय शिकायतें भी शासन स्तर तक आने पर कई बार नाराजगी जाहिर की है।

 

✒️ *यूक्रेन रूस युद्घ:यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका ने यूक्रेनी सेना को दिए घातक हथियार, रूसी सेना की खैर नहीं*

यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका ने यूक्रेनी सेना को घातक हथियारों की खेप भेजा है। यह उम्‍मीद की जा रही है कि इन हथ‍ियारों से रूसी सेना की कमर टूट जाएगी। अमेरिका ने पहली बार यूक्रेन को अपने एडवांस स्‍कैनईगल ड्रोन की खेप भेजी है, ताकि रूसी तोपों को तबाह किया जा सके। अमेरिका ने होव‍ित्‍जर तोप और रूसी टैंकों को बर्बाद करने के लिए कार्ल गुस्‍ताव राइफल के गोले भी दिए हैं। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इसका ऐलान किया। आइए जानते हैं कि अमेरिका के इन घातक हथ‍ियारों का रूसी सेना पर क्‍या असर होगा। क्‍या यह रूस यूक्रेन जंग अभी और लंबा चलेगा।यूक्रेन के दोनबास इलाके पर कब्‍जे के बीच यूक्रेन के मित्र राष्‍ट्रों ने आयूध आपूर्ति तेज कर दी है। इस क्रम में रूसी टैंकों को तबाह करने के लिए एक हजार कार्ल गुस्‍ताफ एंटी टैंक मिसाइल भी अमेरिका के अन्‍य सहयोगी देशों ने यूक्रेन को भेजा है। इसके अलावा एक हजार जैवलिन एंटी टैंक मिसाइल भी यूक्रेनी सेना को भेजा जा रहा है, जो सैकड़ों रूसी टैंकों का अब तक काल बन चुका है। इसी तरह से अमेरिका यूक्रेन को सतह से हवा में मार करने वाली नई मिसाइलें भी देने की तैयारी कर रहा है।

 

✒️ *काशी विश्वनाथ जैसा वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर में बनेगा कॉरिडोर, शासन ने डीएम से मांगा राजस्व रिकॉर्ड*

मथुरा में वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिन व दिन बढ़ती जा रही है। वहीं जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान हुआ हादसा भी एक बड़ा सबक है। ऐसे हालात नियंत्रित करने के लिए काशी विश्वनाथ की तरह कॉरिडोर की जरूरत अब महसूस की जा रही है। इसी के चलते अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारी मथुरा से वृंदावन स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर के स्वामित्व वाली जमीन से जुड़ा राजस्व रिकॉर्ड मांगा है।सिटी मजिस्ट्रेट ने शासन के इस आदेश पर मंदिर के राजस्व साक्ष्य जुटाने के लिए मंदिर प्रबंधक, पुलिस, तहसील सदर और नगर निगम को निर्देशित किया है। मंदिर के नोटिस बोर्ड पर यह सूचना चस्पा की गई है, जिसमें मंदिर के सेवाधिकारियों से पांच बिंदुओं पर सुझाव देने को कहा है, जिसमें मंदिर के स्वामित्व के साथ दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ से निपटने के उपाय भी शामिल हैं।पिछले कुछ समय से वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर को बनारस स्थित बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। दरअसल वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर भी काशी विश्वनाथ जैसी जटिलताओं से घिरा हुआ है। यह मंदिर भी घनी आबादी के बीच स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के सभी रास्ते संकरे हैं। दर्शनार्थियों की भीड़ निरंतर बढ़ रही है, जबकि मंदिर और उसके आसपास स्थान का अभाव परेशानी का कारण बना हुआ है।

 

✒️ *बांकेबिहारी मंदिर के निरीक्षण को पहुंचे डीएम का चश्मा छीन ले गया बंदर, अफसरों के छूटे पसीने*

बांकेबिहारी मंदिर के निरीक्षण के लिए पहुंचे मथुरा के जिलाधिकारी का चश्मा लेकर बंदर भाग गया। कड़ी मशक्कत के बाद बंदर से जिलाधिकारी का चश्मा वापस मिल पाया। बंदर से चश्मा वापस दिलाने में प्रशासनिक अफसरों और पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए।मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत चहल वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। जैसी ही डीएम मंदिर के पास पहुंचे तो अचानक से एक बंदर उनके चश्मे को लेकर भाग गया। हैरानी की बात तो ये है कि बंदर ने जिलाधिकारी के चेहरे से चश्मा कब उतार लिया, उन्हें इस बात की भनक ही नहीं लगी,जिलाधिकारी का चश्मा लेकर भागते हुए बंदर के पीछे वहां तैनात पुलिस कर्मी दौड़ पड़े, लेकिन बंदर की फुर्ती के आगे सभी पीछे रह गए। पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन बंदर ने चश्मा नहीं दिया। फिर स्थानीय लोगों के साथ मंदिर के गोस्वामी और पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से बंदर के चंगुल से डीएम के चश्मे को वापस कराया।

 

✒️ *भारत दुनिया के लिए आदर्श समाज बने, इसके लिए काम कर रहा आरएसएस:मोहन भागवत*

सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत को दुनिया के लिए आदर्श समाज बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस समाज को एकजुट करने और उसकी भलाई के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना इसलिए जरूरी है, ताकि भारत सम्पूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श समाज बन सके।आरएसएस प्रमुख ने कहा कि समाज जब एक वातावरण में एक मन और संकल्प को लेकर खड़ा होता है तो वास्तव में उसी को समाज कहते हैं। समाज यानी सहयोग से इकट्ठा हुए लोग नहीं है बल्कि समाज वो है जिसके सामने एक सम्मान उद्देश्य है।सरसंघचालक ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए समाज के विभिन्न वर्गों ने बलिदान दिया। अनेक विभूतियों ने योगदान और बलिदान के बाद ही देश को आजादी मिली। हम समाज के रूप में सोचते हैं। हमारे लिए व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है। हमें इस भाव को और आगे ले जाना होगा। यही हम भारतीयों का डीएनए और बुनियादी स्वभाव है।भागवत ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक कभी भी व्यक्तिगत हितों पर ध्यान नहीं देते। वे हमेशा सम्पूर्ण समाज के लिए काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमें समाज के लिए काम करते हुए ‘मैं और मेरा’ के भाव से ऊपर उठने की जरूरत है। इससे हमें एक समाज के रूप में विकसित होने में मदद मिलेगी,दरअसल, भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दिल्ली इकाई के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और स्वयंसेवकों की ओर से चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यों पर बात की।

 

✒️ *24 घंटे में अवैध पार्किंग व टैक्स स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश*

अलीगढ़ अवैध पार्किंग व टैक्सी, बस स्टैंड के खिलाफ डीएम ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई को निर्देश दिए हैं। कहा कि अवैध पार्किंग व स्टैंड संचालित करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट व संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करें। शहर में कानून व्यवस्था व माहौल खराब करने वालों से पुलिस को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि माहौल खराब हुआ लापरवाही करने वाले अफसर भी दंडित होंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आठ दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी, जिसको लेकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने उसी के अनुपालन में अफसरों को कड़े दिशा निर्देश रविवार को जारी किए हैं। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को जन सहयोग से रोका जा सकता है। इसके लिए सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि दोबारा धर्म स्थलों पर लाउड स्पीकर न लगेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजन न हो।सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण, पार्किंग एवं अवैध रूप से संचालित वाहन स्टैंड के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही को निर्देश दिए। समस्त एसओ, आरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी और अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के संबंध में विशेष अभियान चलाएं। फिटनेस प्रमाण पत्र के बिना वाहन का संचालन न हो। वाहनों की ओवर लोडिंग रोकी जाए। अवैध पार्किंग व स्टैंड संचालकों के विरुद्ध 24 घंटे में अभियान चलाकर गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करें। अवैध संपत्तियों को भी नियमानुसार जब्त कराया जाए। शहर के एंट्री प्वाइंट पर वाहन न खड़े हों। सड़कों के किनारे पार्किंग रहित ढाबों पर वाहन खड़े मिलेंगे तो ढाबा मालिकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी। डीएम ने प्रबंधक एनएचएआई, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अपर नगर आयुक्त, समस्त थाना प्रभारियों एवं आरटीओ को निर्देशित किया कि एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्ल्यूडी की सड़कों, नगर मार्ग अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएं।

 

✒️ *सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल की कार्यकारिणी के पदाधिकारी मनोनीत*

अलीगढ़ सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कमेटी का विस्तार किया। सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल में चेयरमैन विवेक बगाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सिंघल, वरिष्ठ सलाहकार आर के खुराना, संयुक्त सचिव आशीष अग्रवाल, प्रचार मंत्री प्रभात शर्मा, संजीव सहगल, संगठन मंत्री देवेन्द्र अरोड़ा, संजीव भारद्वाज, विधि सलाहकार शौर्य महेश्वरी, कार्यकारिणी सदस्य पंकज अग्रवाल, मो इमरान, नितिन वार्ष्णेय बनाए गए हैं।नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक गर्ग, महामंत्री राजेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा समेत कमेटी के मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। संरक्षक सुरेश वढेरा, सुधीश सिंह, पार्षद पुष्पेन्द्र जादौन, चौकी प्रभारी नकुल चौधरी मौजूद रहे।

 

✒️ *अलीगढ़ में आधार से वोटर कार्ड लिंक कराने को जनपद में चला विशेष अभियान*

अलीगढ़ में मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक कराने का रविवार को जनपद में विशेष अभियान चलाया गया। सैकड़ों की संख्या में मतदाताओं ने अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदाता सूची से आधार कार्ड को लिंक कराया। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह लोगों से वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने की अपील की है,आधार से वोटर लिंक करने को चलाए गए विशेष अभियान में प्राथमिक विद्यालय व स्कूल खोले गए थे। स्कूलों में बीएलओ सुबह नौ बजे से शाम 4 मौजूद रहे। विशेष अभियान में स्वेच्छा से सैकड़ों मतदाताओं ने वोटर कार्ड को आधार से जुड़वाने लोग मतदान केंद्रों में पहुंचे। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने लोगों से अपील की है कि मतदाता अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करा लें। मतदाता सूची से आधार को जोड़ने प्राथमिक विद्यालय हरदुआगंज में रविवार को मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए विशेष कैम्प लगाया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डीपी पाल ने हरदुआगंज पहुंच विशेष कैंप का निरीक्षण किया। सभी तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा भी विशेष कैंप का निरीक्षण कर फीडबैक प्राप्त किया गया।

 

✒️ *प्रदेश स्तर पर जाने वाली टीम की तैयारी के लिए मंडल में तीन दिवसीय कैंप होगा आयोजित:डॉ विपिन कुमार*

डीएवी इंटर कॉलेज में संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में जनपद के समस्त व्यायाम शिक्षकों के साथ खेलकूद से संबंधित एक बैठक आयोजित हुई जिला क्रीड़ा सचिव डॉ विपिन कुमार ने बताया कि इस बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा कई आधारभूत बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई कोविड-19 के बाद खेलों को मुख्यधारा पर पुनः वापस लाने हेतु एक विस्तृत रणनीति तैयार की जिससे भविष्य में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में मंडल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहे । इस क्रम में सर्वप्रथम KYC के माध्यम से प्रत्येक शारीरिक शिक्षा अध्यापक की खेल में विशेषज्ञता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद के प्रत्येक खेल के लिए विशेषज्ञ कोच ग्रुप तैयार करते हुए छात्रों को अच्छी कोचिंग द्वारा तैयार कराने पर बल दिया इसके लिए उन्होंने प्रदेश स्तर पर जाने वाली टीम की तैयारी के लिए मंडल अलीगढ़ में तीन दिवसीय कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया। इससे खिलाड़ियों के स्तर में उल्लेखनीय प्रगति होगी तथा भी प्रतियोगिता में विजय भी हासिल करेंगे। उन्होंने व्यायाम शिक्षकों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता की 10 ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया। सभी अध्यापको को निर्देश दिया कि वह अपने विद्यालय में जिस खेल के वह विशेषज्ञ है उसकी टीम का गठन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिस विद्यालय के पास मैदान नहीं है वह निकटवर्ती विद्यालय के मैदान में ले जाकर अपने छात्रों को अभ्यास कर सकते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में यदि कोई फर्जी खिलाड़ी खेलता हुआ पाया गया तो संबंधित व्यायाम शिक्षक एवं प्रधानाचार्य पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।जिला क्रीड़ा सचिव डॉ विपिन कुमार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय को अवगत कराया कि आपके आदेश के अनुपालन में प्रतियोगी टीमो को प्रतियोगिता स्थल पर ही खेलकूद प्रमाणपत्र

उपलब्ध कराये जा रहे है विजेता टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।बैठक से पहले जिला क्रीड़ा सचिव डॉ विपिन वार्ष्णेय ने विद्यालय आगमन पर संयुक्त शिक्षा निदेशक को बुके देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया । इस बैठक में कोषाध्यक्ष अनूप शर्मा एवं शीलेंद्र यादव ने भी अपने सुझाव प्रकट किए।मंडलीय क्रीड़ा सचिव करुण प्रकाश,मंडलीय बालिका क्रीड़ा सचिव नीति सिंह, जनपद क्रीड़ा प्रभारी ईश्वरदास वर्मा, दिग्विजय सिंह बृजेंद्र यादव चंद्रभान मिश्रा अजय राय राशिद हुसैन आदि व्यायाम शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को आश्वस्त किया।

 

✒️ *सेटिंग का खेल:अलीगढ़ में पुलिस से सेटिंग करवाने में हड़पे पचास हजार रूपये, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज*

अलीगढ़ में खैर कोतवाली पुलिस से सांठ गांठ कराने व मुकदमा में से नाम निकलवाने के नाम पर पचास हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से इसकी शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर खैर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो नामजदों के खिलाफ मारपीट व विश्वासभंग, धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित जगदीश चौहान पुत्र सुखपाल सिंह चौहान निवासी गांव मदनपुर का आरोप है कि जितेन्द्र उर्फ धांसू पुत्र कुमरपाल व संजय पुत्र प्रताप सिंह उर्फ बिटटू से मेरा झगड़ा हुआ था। पीड़ित के घर में जिसके बाद वर्तमान प्रधान पति विजेन्द्र शर्मा भी हमारे साथ कार्यवाही में साथ देने लगे। इन्होंने सीओ खैर के द्वारा कार्यवाही विपक्षी के नाम करवाने के लिए पचास हजार रूपये की रकम ली। और पीड़ित के पास रूपये वापिस मांगने की वीडियों भी है। फिर भी कोई कार्यवाही नही करायी जब पीड़ित ने रकम वापिस मांगता तो उक्त लोग बदसलूकी करते फोन पर गाली गलौच व मारपीट करने के उददेश्य से वर्तमान ग्राम प्रधानपति तमंचा लेकर अपने भाई राजेन्द्र शर्मा के साथ घर आए पीड़ित की पत्नी से अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि थाने व चौकी के दलालों को चिन्हित करा रहे हैं। सूची बनने के बाद अगर चिन्हित लोग थाने पर दिखे तो उनके साथ ही थाना प्रभारी को भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 

✒️ *अलीगढ़ में ट्रेन में छूटा युवती का ट्रॉली बैग, आरपीएफ ने लौटाया*

अलीगढ़ आरपीएफ ने सराहनीय कार्य करते हुए एक युवती को उसके दो ट्रॉली बैग सुपुर्द किया। युवती लखनऊ से अलीगढ़ के लिए यात्रा कर रही थी। लेकिन उतरते समय ही उसके दो ट्रॉली बैग ट्रेन में रह गए और ट्रेन खुर्जा के लिए रवाना हो गई। युवती ने तत्काल आपीएफ पोस्ट पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद बैग को खुर्जा आरपीएफ सुरक्षित उतार लिया,कानपुर निवासी सुरभी सिंह पुत्री शौर्य विजय बहादुर उम्र 27 वर्ष लखनऊ से अलीगढ़ तक यात्रा कर रही थी। अलीगढ़ स्टेशन पर उतरते समय उनके दो बड़े ट्राली बैग गाड़ी के अंदर ही रह गए। जिस पर उक्त महिला यात्री द्वारा आरपीएफ पोस्ट अलीगढ़ पर आकर घटना के बारे में अवगत कराया। जिस पर एसआई अमित चौधरी द्वारा खुर्जा पोस्ट पर एसआई आरके सिहं को जानकारी देकर गाड़ी को अटेंड कराया। दोनों ट्रॉली बैग को खुर्जा आरपीएफ पोस्ट एसआई आर के सिंह द्वारा खुर्जा उतरवाकर उपलब्ध साधन के माध्यम से अलीगढ़ पोस्ट पर पहुंचाया गया है। महिला यात्री के चेक करने के उपरांत दोनों ट्राली बैगों को एसआई अमित चौधरी, एसआई विनोद कुमार नागर द्वारा सही-सही सुपुर्द किया गया है

 

✒️ *क्वार्सी क्षेत्र में मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला उपचार के दौरान मौत*

थाना क्वारसी इलाका नगला पटवारी में 5 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में ले लिया, इलाका पुलिस की घोर लापरवाह सामने,आयी मासूम बच्ची, तड़पती रही मगर पुलिस ने जहमत नहीं उठाई कि आखिर उसको उपचार के लिए भर्ती किया जाए दरअसल पूरा मामला थाना क्वारसी नगला पटवारी का है मृतक हीवा 5 वर्षीय पुत्री साबिर के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया मृतक हीवा दुकान से सामान लेने के लिए घर से निकली ही थी ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर को चलाते हुए मासूम को अपनी चपेट में ले लिया 4 घंटे तक मासूम उपचार के लिए तड़पती रही मौके पर इलाका पुलिस ने पहुंचकर घोर लापरवाही दिखाई ट्रैक्टर स्वामी से फैसला कराने के नाम पर पुलिस जोर देती रही और मासूम उपचार के लिए तड़पती रही घटना समय 1:00 बजे की है 5:00 बजे करीब परिजन एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे निजी हॉस्पिटल से रेफर जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए कर दिया उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई घटना घटित होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को हिरासत में ले लिया है पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

✒️ *एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण*

इगलास डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम भावना विमल ने क्षेत्र के कम प्रगति वाले बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान आधार एकत्रीकरण अभियान को लेकर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जा रहे हैं। आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र के जुड़ जाने से मतदाताओं की वास्तविक संख्या का पता चलेगा। इससे कोई भी व्यक्ति किसी और की जगह वोट नहीं कर पाएगा। रविवार को कम प्रगति वाले क्षेत्र के नगला चूरा, मोहकमपुर, जवार, तोछीगढ़ आदि में बूथों का निरीक्षण किया। बीएलओ से रजिस्टर, गरुणा एप, जोड़े गए आधार की संख्या आदि की जानकारी करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

✒️ *आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी:इमरान राजा*

अलीगढ़।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक खैर रोड स्थित लाल मस्जिद शाहजमाल में।महानगर अध्यक्ष इमरान राजा की अध्यक्षता में हुई।तथा बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव मौजूद रहे।संचालन वरिष्ठ नेता मनीष शर्मा ने किया। मुख्यवक्ता के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश सैनी रहे।बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी के लिए।निरंतर काम कर रही है,केजरीवाल ने जिस तरह दिल्ली में स्वास्थ्य,शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों काम जनता के लिए किए है।तथा 300 मिनट बिजली फ्री देने जैसे अनेकों कार्य किया है।जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।पंजाब चुनाव में जनता से किए गए वायदे पूरे कर दिए गए हैं। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी और आम आदमी की मूलभूत की समस्याओं के समाधान की दशा में प्रयास किए। जाएंगे।बैठक में नदीम खान, इद्रीश खान,मौहम्मद अनस, मौहम्मद सुहेब कुरैशी,मौहम्मद दानिश मोहम्मद,आमिर,मौलाना नईम,अनु बघेल,इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

✒️ *मडराक टाउन एरिया संघर्ष समिति ने पेड़ पौधों का वृक्षारोपण करवाया*

मडराक टाउन एरिया संघर्ष समिति के नेतृत्व में थाना कोतवाली,बिजलीघर,जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक पाठशाला, कन्या पाठशाला, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, आदि ग्रामीण जनों के सहयोग से लगभग 250 से ज्यादा पेड़ पौधे का वृक्षारोपण करवाया। मडराक टाउन एरिया संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी दीपक पाठक (एड०) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा की समस्त क्षेत्रवासियों जो की पेड़ पौधों का रखरखाव कर सके एवं वृक्ष लगवाने के लिए इच्छुक है तो उनको निः शुल्क वृक्ष उपलब्ध है। वर्तमान समय में वृक्ष पर्यावरण के लिए लिए बेहद ही जरूरी है। जिससे बड़ी से बड़ी बीमारियों पर पर अंकुश लगाया जा सकता है। वृक्ष एक प्रकार से देवता की तरह है जो हमे समय समय पर फल, छाया, दावा, ईंधन, लकड़ी आदि सुविधाओ का भंडार है जिससे वृक्ष की जितनी सरहाना की जाए वो कम है। हम सभी लोगो को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए एवं समय समय पर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

 

✒️ *जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन*

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक तबके को बिना भेदभाव के उपलब्ध कराया जा रहा है। हर गरीब को आवास, शौचालय, राशन के साथ हर गांव में बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं सरलता से मुहैया कराई जा रही हैं। इसी क्रम में सभी को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराए जाने के क्रम में प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने अवगत कराया कि रविवार को जनपद के सभी 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब जनता के हितों का ध्यान रखा गया। स्वास्थ्य सेवाओं में इलाज, जांच, कोविड स्क्रीनिंग जांच व परिवार कल्याण से सबंधित जानकारी एवं नियोजन सबंधी दवाइयां व उपकरण प्रदान करने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।उन्होंने बताया कि मेले में सभी चिकित्सकों, पैरामेडिक स्टॉफ के सहयोग से 3577 लाभार्थियों ने पंजीकृत कराया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1130 पुरुष, 1875 महिला और 572 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। 165 के कोविड टेस्ट किये गए। यह मेला बहुत सफल रहा इससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ। सीएमओ ने बताया कि शहरी क्षेत्र की 18 एवं ग्रामीण क्षेत्र की 34 कुल 52 स्वास्थ्य केंद्रों में 3577 लाभार्थियों के सापेक्ष 581 चर्म रोगी, 157 डायबिटीज और 287 श्वांस रोगी के मरीज पंजीकृत किए गए।

 

✒️ *अशोक मेमोरियल सुखसागर हॉस्पिटल में हड्डी से संबंधित स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन*

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नौरंगाबाद स्थित अशोक मेमोरियल सुखसागर हॉस्पिटल में हड्डी से संबंधित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।शिविर का उद्घाटन स्व. संग्राम सेनानी मलखान सिंह की पुत्री जनकदुलारी और प्रेरणाश्रोत अशोक कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्यामा सिंह और पुत्री रश्मि सिंह ने किया।

शिविर में लगभग 170 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। डॉ जी. के. सिंह ने बताया कि लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्हे समय समय से अपने पूरे शरीर का उचित जांच करते रहना चाहिए। कई लोगो के कैल्शियम लेवल में कमी पाई गई। जांच में सैंडयुता न्यूमैंडिस से रविन्द्र शर्मा, मेयर से आबिद, ओवरसीज से दिनेश, सिप्ला से विवेक, डी पी एल से देव अग्रवाल, मॉडर्न लैब से पुनीत सक्सेना का सहयोग रहा। हॉस्पिटल से उमेश शर्मा, बृज मोहन, विराट, केशव, रवि, आकाश, मंजू और अनामिका ने उत्साह से सहयोग किया।

 

✒️ *बिल मांगने पर सुनाई गाली, दी धमकी*

इगलास। मथुरा रोड पर बेसवां तिराहे के समीप एक ढाबे पर कुछ लोगों ने खाना खाया, खाना खाने के बाद बैटर नें बिल मांगा तो उसको धमकाते हुए गालियां सुना दी, पीड़ित ढाबा मालिक की तहरीर पर घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।उदयवीर सिंह पुत्र रोशनलाल निवासी मलिक का बेसवां तिराहे पर ढावा है, 17 अगस्त को सांय 6ः00 बजे राजेश पुत्र गुलाब सिंह निवासी किला बेसवां ने आठ-दस लोगों के साथ खाना खाया, जब बैटर ने बिल भुगतान करने को कहा तो उसको धमकाया तू मुझे जानता नहीं है। गाली-गलौज करते हुए बिना बिल भुगतान किये चले गए। आरोप है कि बाद में ढाबा स्वामी को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी है।