July 8, 2025

उत्तर प्रदेश की अब तक की अहम खबरें –

Spread the love

🖊️ *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरु किया गरीबों को निशुल्क राशन वितरण, बोले-2017 से पहले खा जाते थे माफिया*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में योजना भवन के पास राशन की दुकान से गरीबों के लिए दोगुना निश्शुल्क राशन वितरण प्रारंभ किया। इस अभियान के तहत करीब पन्द्रह करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में राशन मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ करने के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में इस योजना की शुरुआत करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस लोगों को राशन प्रदान किया, इस दौरान वह काफी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि आज हम गरीबों को जो निश्शुल्क राशन दे रहे हैं, वह प्रदेश में पहले भी था। 2017 से पहले यही खाद्यान माफिया के पास चला जाता था और वह लोग इसको बेच देते थे, जबकि गरीब टकटकी लगाए देखता था। उसके हक का खाद्यान दूसरे देश चला जाता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले काफी खाद्यान घोटाला हुआ। पिछली सरकार के कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की भूख से मौत हुई, लेकिन सरकार माफिया के दबाव में रही। डबल इंजन की सरकार का डबल खाद्यान का लाभ भी सबको मिले इसीलिए इसको वितरण योजना को होली तक आगे बढऩे का निर्णय भी लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। इस योजना से उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तीन महीने की अवधि के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया है। उन्होंने कहा कि 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद हमने इस योजना के तहत तहत लगभग सात महीने रामनवमी से दिवाली तक मुफ्त अनाज दिया। इसके बाद हमने इसको होली तक बढ़ाया है। लोग दिवाली से होली तक महीने में दो बार अनाज ले सकते

 

🖊️ *अयोध्या में चंपत राय ने कहा- दिसंबर 2023 में मूल गर्भगृह में बिराजेंगे रामलला, जारी है तैयारी*

दिसंबर 2023 में भगवान श्रीराम के विग्रह को विधिविधान पूर्वक पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा करके मूल गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा। इसके बाद लोग अपने आराध्य का दर्शन मुख्य मंदिर में करने लगेंगे। यह जानकारी पत्रकारों से बात करते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कही। उन्होंने बताया कि राजस्थान की कार्यशाला में मंदिर निर्माण में प्रयुक्त होने वाले पत्थरों को तराशा जा रहा है। इन पत्थरों की नक्काशी के काम की गति देखने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक टीम 14 दिसंबर को राजस्थान जाएगी।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि राजस्थान की कार्यशाला में मंदिर निर्माण में लगाने वाले पत्थरों को तराशा जा रहा है। मकराना मार्बल की एक कार्यशाला है जबकि पिंक सैंड स्टोन की तीन अन्य कार्यशालाओं को अभी एक लाख घन फीट पत्थरों की नक्काशी का काम दिया गया है। प्रत्येक कार्यशाला को तय समय में पत्थरों को तराशने का काम पूरा करना होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित चारों कार्यशालाओं

 

🖊️ *अब आपको घर बैठे केवल 700 रुपए में मिलेगी स्कूल ड्रेस, इस कंपनी से करें ऑनलाइन ऑर्डर*

सूबे में सरकारी प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब ड्रेस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कुशीनगर की कंपनी 700 रुपये में बच्चों के घर तक स्कूल ड्रेस पहुंचा रही है। कंपनी उन्हें दो सेट स्कूल ड्रेस और एक स्वेटर देगी। इसकी पहल की है कुशीनगर की रंगोली टेक्सटाइल ने प्रदेश के किसी भी हिस्से में मौजूद छात्र के परिजन ऑनलाइन आर्डर कर ड्रेस मंगा सकते हैं। कंपनी ने ड्रेस भेजने के लिए डाक विभाग से करार किया है।शासन ने इस बार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस के लिए रकम उनके परिजनों के खातों में भेज दी है। शासन ने प्रति छात्र 1100 रुपए परिजनों के खाते में भेजे हैं। शासन ने दो सेट ड्रेस के लिए 600 रुपए, एक स्वेटर के लिए 200 रुपए, एक सेट जूते के लिए 100 रुपए, दो सेट मोजे के लिए 50 रुपए और एक बैग के लिए 150 रुपए का रेट तय किया है। बताया जाता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चों के परिजनों ने ड्रेस नहीं खरीदी है। परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा दी गई रकम नाकाफी है। दुकानों पर दो सेट ड्रेस की कीमत 800 रुपए ले रहे हैं। वहीं 300 रुपये से कम में कोई स्वेटर भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में जूता, मोजा और बैग कहां से लें।

 

 

😷😷😷 *कोरोना* 😷😷😷

 

 

🖊️ *कोरोना एलर्ट:भारत में कोरोना के मामलों का घटना जारी, आज आए सिर्फ 7 हजार 774 नए केस*

भारत में बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना के 7 हजार 774 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 2.7 प्रतिशत कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में कोरोना के कुल 8 हजार 464 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 306 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है। अब देश में कोरोना के ऐक्टिव यानी इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ 92 हजार 281 ही रह गई है। कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 41 लाख 22 हजार 795 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण ने अब तक देश में 4 लाख 74 हजार 434 लोगों की जान भी ली है।

 

🖊️ *पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टीम: पाकिस्तान दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप*

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज टीम को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान दौरे पर पहुंची कैरेबियाई टीम के तीन खिलाड़ियों समेत एक स्टाप मेंबर कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन खिलाड़ियों की कोरोना जांच के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, दौरे पर आए दल के चार सदस्यों कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इन सभी को पृथकवास में रखा जाएगा। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार (13 दिसंबर) को कराची में खेला जाएगा।वेस्टइंडीज टीम में जिन खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है उनमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, ऑलराउंर रोस्टन चेज और कायल मेयर्स शामिल हैं। इनके अलावा एक टीम मैनेजमेंट का सदस्य भी संक्रमित पाया गया है। इन सबकी कराची में जांच की गई। पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे। खास बात यह है कि इन चारों सदस्यों को पूरी तरह टीका लगाया गया है और उनमें कोई प्रमुख लक्षण नहीं हैं।

 

🎙️🎙️🎙️ *राजनीतिक* 🎙️🎙️🎙️

 

 

🖊️ *उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : भाजपा निकालेगी जन विश्वास यात्रा, अलीगढ़ में होगी बड़ी सभा*

भाजपा प्रदेश में छह स्थानों से विशाल जन विश्वास यात्रा निकालेगी। यात्रा का शुभारंभ 19 दिसंबर को मथुरा से होगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रहने की उम्मीद है। शनिवार को लखनऊ में आयोजित हुई बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने यात्रा की पूरी जानकारी दी।ब्रज क्षेत्र की यात्रा में सांसद अलीगढ़ और एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सांसद ने बताया कि यात्रा एतिहासिक होगी। प्रदेश सरकार के करीब पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच में बताया जाएगा।कल्याणकारी योजनाएं भी बताई जाएंगी। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सारी व्यवस्थाओं को चर्चा करके अंतिम रूप दिया। एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यात्रा 19 से प्रारंभ होकर एक जनवरी को समाप्त होगी। अलीगढ़ और बरेली में विशाल सभाएं होंगी। रोड शो का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 35 सभाएं होंगी। जिसमें केंद्र और प्रदेश के नेता भी शामिल होंगे।

 

🖊️ *उत्तर प्रदेश की महिलाओं को साधने के लिए कांग्रेस का बड़ा दांव, जानें- 2022 के लिए प्रियंका का फार्मूला 45*

उत्तर प्रदेश में तीन दशक से ज्यादा समय से राजनीतिक वनवास भोग रही कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए आधी आबादी को साधने का बड़ा दांव चला है। अपनी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुआई में पार्टी ने इसके लिए महिला घोषणा पत्र जारी करने की अनोखी पहल की है जिसमें 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में लक्ष्य संधान के लिए 45 सूत्री फार्मूला अपनाया गया है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने के बाद किसानों, आदिवासियों, निषादों और महिलाओं के लिए कई मौकों पर संघर्ष करती नजर आईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिशन 2022 में सफलता के लिए आधी आबादी पर निगाहें जमाई हैं जिन्हें रिझाने के लिए महिला घोषणा पत्र में 45 घोषणाएं की गई हैं।कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी करने के मंच का संयोजन भी इसकी गवाही दे रहा था जिसके जरिये महिलाओं को खास संदेश देने की कोशिश की गई। मंच पर प्रियंका के साथ सिर्फ महिलाएं मौजूद थीं जिनमें पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा और कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ शामिल थीं। घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर प्रियंका ने कहा भी कि आगे से प्रेस कांफ्रेंस की पहली पंक्ति महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी।महिला घोषणा पत्र को ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ थीम सांग के साथ जारी करते हुए प्रियंका ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का हाल सभी जानते हैं। हर दिन महिलाएं मुझसे मिलती हैं, अपना दर्द कहती हैं। पुलिस-प्रशासन अपराधी के साथ होते हैं क्योंकि उनकी सत्ता से नजदीकी होती है। महिलाएं पीड़िता नहीं बने रहना चाहती हैं। वे अपने हक के लिए लड़ना चाहती हैं। ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारा महिलाओं की इसी अकुलाहट से निकला है।’ उन्होंने बताया कि पार्टी का समग्र घोषणा पत्र भी जल्दी जारी किया जाएगा।

 

🖊️ *भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में दुकानदार सहित सात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा*

भाजपा कार्यकर्ता मोनू अग्रवाल से मारपीट करने के मामले में गांधीपार्क थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामू भांजा निवासी भाजपा कार्यकर्ता मोनू की बाजार में ही मोबाइल की दुकान हैं। मोनू की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार रात 10 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी पड़ोसी प्रमोद अग्रवाल व अन्य लोग आए और गालीगलौज करते हुए दुकान में घुस गए। विरोध करने पर मारपीट कर दी। आरोप है कि प्रमोद की पत्नी रीता ने मोनू को चांटा मारा। मोनू का आरोप है कि चौथ न देने पर ऐसा किया गया है। इधर, व्यापार मंडल के प्रमोद अग्रवाल का कहना है कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी तक नहीं है। आरोप भी गलत हैं। गांधीपार्क थाना प्रभारी बीडी पांडेय ने बताया कि मोनू की तहरीर पर प्रमोद अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, हनी अग्रवाल, जतिन, कपिल, ललित व रीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है

 

🖊️ *भाजपा की जनविश्वास यात्रा के प्रदेश संयोजक बने एमएलसी डा.मानवेन्द्र सिंह*

अलीगढ़ भाजपा की जनविश्वास यात्रा के प्रदेश संयोजक एमएलसी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह बनाए गए हैं। पूरे प्रदेश में छह यात्राएं निकाली जाएंगी। ब्रजक्षेत्र की यात्रा 19 सितंबर से शुरू होगी। इस यात्रा में सभाएं, रोड शो, रैली के आयोजन होने हैं। जिसमें एक कार्यक्रम अतरौली विधानसभा क्षेत्र में होगा। जिसमें राष्ठ्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। ब्रज क्षेत्र से निकाली जाने वाली यात्रा को भव्य बनाने में सभी पदाधिकारी जुट गए हैं।

 

 

👮👮👮🏻‍♀ *क्राइम* 👮🏻‍♀👮👮

 

 

🖊️ *बन्नादेवी क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आकर मौत*

थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी पूरन सिंह (55 वर्षीय) रेलवे में की मेन के पद पर तैनात थे। पूरन सिंह सुबह 5:00 बजे ड्यूटी पर रेलवे सीमेंट ट्रैक के पास परियों की की चेक कर रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सब रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान रेलवे कर्मचारी सहित जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक की शिनाख्त पूरन सिंह के रूप में करते हुए उनके परिजनों को सूचना दे दी सूचना पर मृतक के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे तीन लड़के दो लड़की रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

 

🖊️ *विजयगढ़ क्षेत्र में पोल का खंभा लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए मजदूर की मौत*

विजयगढ़ के मुक्तिधाम मैं सौर ऊर्जा लाइट का खंभा लगाते समय पोल हाईटेंशन के तार से टकरा गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। मौत से युवक के परिवार में मातम छा गया।जानकारी के अनुसार सांसद निधि से कस्बा क्षेत्र में सौर ऊर्जा लाइट लगाई जा रही हैं, लाइट लगाने का कार्य एक ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है। मोहल्ला अहीरान निवासी रामबली का मुक्तिधाम के पास ही घेर है जहां पशु पालन का कार्य होता है। शनिवार की देर रात्रि को ठेकेदार अपने मजदूरों के साथ लाइट लगाने का कार्य कर रहा था, जिसे देखने के लिए रामबली उम्र 30 वर्ष भी पहुंच गया। खंभा को खड़ा करने के लिए रामबली ने हाथ लगाया, जैसे ही पोल खड़ा किया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन से टकरा गया। एकदम तेज आवाज के साथ झटका लगा रामबली के पैर जल गए तथा खंभा भी उसी के ऊपर आकर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन भी दौड़ कर भागे तुरंत उसे अलीगढ़ मेडिकल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया। बताया गया अन्य मजदूर भी झुलस गए हैं। मृतक अपने पीछे 3 छोटे-छोटे बच्चे बिलखते हुए छोड़े हैं तथा पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

 

🖊️ *अतरौली क्षेत्र में अमरूद के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव*

थाना अतरौली इलाके के गाँव बहराबद में एक युवक का अमरूद के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर भारी तादात में ग्रामीण की भीड़ व परिजन पहुँच गए। कोतवाली पुलिस भी फॉरेंसिक टीम के साथ मोके पर पहुँच कर जाँच में जुट गई है। गाँव बहराबद निवासी नत्थू सिंह का बेटा रमेश (22 वर्षीय) दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था। एक दिन पहले शाम 4 बजे अपने गाँव आने के लिए वह दिल्ली से चला था। लेकिन अपने घर नहीं पहुंचा। गाँव में स्थित एक अमरूद के बाग में सुबह उसका शव ग्रामीणों ने एक अमरूद के पेड़ से रस्सी के साथ लटका देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आकर उसकी पहचान रमेश के रूप में की। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जाँच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रमेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इंकार किया है। लेकिन रमेश का शव जिस परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ है उसे देख कर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अब यह आत्महत्या है या हत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जाँच में है स्पष्ठ हो सकेगा। हालांकि, रमेश के पैर घुटनों तक जमीन पर टिके हैं, और गर्दन में रस्सी के फंदे के साथ उसे आत्महत्या करार देने का एक प्रयास जरूर नज़र आ रहा है।

 

🖊️ *विजयगढ़ क्षेत्र में खेत पर गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

थाना व कस्बा विजयगढ़ के मोहल्ला छपरियान निवासी तिलक सिंह (55 वर्षीय) पुत्र होडल सिंह छोटे किसान थे उन्होंने गांव में ही पट्टे पर जमीन लेकर गेहूं की फसल बो रखी है। रोजाना की तरह फसल की रखवाली करने के लिए वह देर शाम खेत पर गए और उसके बाद सुबह जब वापस घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें तलाश करने के लिए खेत पर गए तो देखा वह वह गेहूं के खेत में मृत अवस्था में पड़े हुए थे यह देख परिजनों की चीख निकल गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के किसान व काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

 

🖊️ *घोड़ी बग्गी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत*

थाना अतरौली क्षेत्र के गांव जा खेड़ा निवासी गोलू (19 वर्षीय) पुत्र खेम सिंह घोड़ा बग्गी चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार की शाम वह बारात में घोड़ी लेकर जरौली गांव गया था। बरात चढ़ाने के बाद देर रात्रि घोड़ी बग्गी लेकर वापस घर के लिए लौट रहा था, इसी दौरान रायपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने घोड़ी बग्गी में टक्कर मार दी जिसमें गोलू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बग्गी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना देख रहागीरों ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। इसके साथ ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक की शिनाख्त गोलू के रूप में की। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

 

✒️✒️✒️ *अन्य खबर* ✒️✒️✒️

 

 

🖊️ *टीम इंडिया इस दिन होगी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना, 44 दिन रहेगी बबल में*

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए जाना है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी मुंबई में इकट्ठे हो रहे हैं और फिर रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम 16 दिसंबर को उड़ान भरेगी। इससे पहले सभी खिलाड़ी मुंबई में क्वारंटाइन में रहने वाले हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण इस दौरे को थोड़ा आगे खिसकाया गया है और टी20 सीरीज में कैंसिल करनी पड़ी है।रविवार 12 दिसंबर को भारतीय खिलाड़ी मुंबई में जुटने वाले हैं और यहां क्वारंटाइन में समय बिताने के बाद वे 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे। 44 दिन भारतीय खिलाड़ी बायो-बबल में रहने वाले हैं। टी20 विश्व कप 2021 के ठीक बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेली थी। इसके बाद एक ब्रेक भारतीय खिलाड़ियों को मिल गया है। लगभग हर खिलाड़ी को आराम दिया गया है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जो साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जाएंगे।

टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में बायो-बबल में रहेगी। वहीं, वनडे सीरीज वाले खिलाड़ी 8 दिन क्वारंटाइन में रहने वाले हैं। वनडे सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टेस्ट सीरीज का समापन 15 जनवरी को होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि वनडे टीम के खिलाड़ी जनवरी के पहले सप्ताह में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा सकते हैं। सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है।

 

🖊️ *अलीगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म*

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की कल रात 11 बजे हड़ताल खत्म हो गई। इमरजेंसी में अपनी सेवाएं शुरू कर दीं। हड़ताल खत्म करने की घोषणा रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक में हुई।27 नवंबर को नीट पीजी में काउंसिलिंग में देरी होने और काम का दबाव ज्यादा होने से जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। पहले ओपीडी, वार्ड फिर इमरजेंसी में सेवाएं देनी बंद कर दी थीं। उनके हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थीं।हालांकि, परामर्शदाता व सीनियर रेजिडेंट अपनी सेवाएं दे रहे थे, जो नाकाफी साबित हो रहा था। लगातार दूरदराज से आ रहे मरीज लौट रहे थे। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद खलफ सबा व सचिव डॉ. मोहम्मद आदिल ने बताया कि उन्हें मरीजों की परेशानी का एहसास था।इसलिए उन्होंने नॉन एकेडमिक जेआर की भर्ती करने की गुजारिश कुलपति प्रो. तारिक मंसूर से की थी। उन्होंने जेएन मेडिकल कॉलेज में 25 नॉन एकेडमिक जेआर की भर्ती करने की अनुमति प्रदान की। डॉ. खलफ व डॉ. आदिल ने कहा कि आरडीए कांप्लेक्स में जनरल बॉडी की बैठक हुई, जिसमें हड़ताल खत्म करने की घोषणा हुई।

 

🖊️ *जहरीली शराब प्रकरण में 135 जमानत अर्जियां हुईं निरस्त, रिहाई किसी की नहीं*

जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद अभियोजन पक्ष भी मजबूती से पैरवी करने में जुटा है। पूरे प्रकरण में दर्ज हुए मुकदमे में साढ़े चार महीने के अंदर कुल 161 जमानत अर्जियां सत्र न्यायालयों में अर्जी दायर की गई थीं। इनमें से 135 अर्जियों को खारिज किया गया है। महज तीन लोगों को धोखाधड़ी की धारा में जमानत मिल पाई। हालांकि अभी किसी की रिहाई नहीं हो सकी है।जहरीली शराब के चलते लोधा क्षेत्र के करसुआ में 28 मई से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था। अगले ही दिन खैर, लोधा, जवां थाना क्षेत्र के भी अलग-अगल कई गांव से भी मौतों के मामले सामने आए। चार पांच दिनों में जिलेभर में करीब 104 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण को लेकर खैर, लोधा, पिसावा, गभाना, जवां, महुआखेड़ा, क्वार्सी थानों में 33 मुकदमे दर्ज किए थे। 86 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। पुलिस ने 57 दिन के अंदर सभी मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसके बाद से ही आरोपितों की ओर से जमानत के लिए अर्जियां दायर करना शुरू हो गया। आंकड़ों के मुताबिक, 161 अर्जियों में से 135 की अर्जी खारिज की गई है। 23 मामलों में अभी सुनवाई चल रही है।

 

🖊️ *अलीगढ़ की महिला थाने की सीओ का बेटा बना लेफ्टिनेंट, मिला स्वर्ण पदक*

अलीगढ़ के महिला थाने की सीओ नरेंद्रनी सैनी का तीसरे नंबर का बेटा आदित्य वंश आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गया है। टॉप कर आदित्य ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में आदित्य ने परेड का नेतृत्व किया।असम में रेजीमेंट लेफ्टिनेंट के रूप में नई तैनाती मिली है। आदित्य मूल रूप से मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव गुनिया जुगदी के रहने वाले हैं।पिता आरपी सिंह गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। मां नरेंद्रनी सैनी अलीगढ़ में पिछले एक साल से सीओ के रूप में तैनात हैं।वर्तमान में वे महिला थाने के साथ ही परिवार परामर्श केंद्र व महिला हेल्प लाइन का पर्यवेक्षण कर रही हैं। आदित्य की बड़ी बहन अदिति सैनी रेलवे में डिप्टी सीएमई के पद पर कार्यरत हैं। दूसरे नंबर की बहन अक्षिता सैनी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।आदित्य की प्राथमिक शिक्षा बिजनौर, ग्रेटर नोएडा व दिल्ली में हुई। फिर एनडीए, पुणे में चयन हो गया। चार साल से वे ट्रेनिंग ले रहे थे। बेटे आदित्य की इस सफलता पर मां सीओ नरेंद्रनी सैनी को लगातार बधाइयां मिल रहीं हैं।

 

🖊️ *हस्तपुर हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रभारी सी एच ओ मीना कुमारी ने वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ*

अलीगढ़ हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर हस्तपुर प्रभारी मीना कुमारी द्वारा चौकी में आज कॉरोना की वैक्सीन का टीका लगाया गया प्रभारी सी एच ओ मीना और आशा दीदी द्वारा घर घर जाकर कोरोना का टीका लगाया जहां कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगवाने के लिए आशा द्वारा घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया गया कि आज हस्तपुर चौकी में कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है चौकी में लोगों द्वारा बड़ी भारी मात्रा में लोगो ने वैक्सीन लगबाई इस मौके पर सी एच ओ प्रभारी मीना कुमारी,आशा रीमा,लक्ष्मी,आशा संगिनी नीरज,शकुंतला ग्राम प्रधान हस्तपुर राशन डीलर गौरांग विज्ञान फाउंडेशन से आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

📚📚📚 *शिक्षा विभाग* 📚📚📚

 

🖊️ *सीबीएसई : हाईस्कूल की टर्म-1 की परीक्षा खत्म, अंग्रेजी का हुआ आखिरी पेपर*

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कराई जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की टर्म-1 की परीक्षा कल भी हुई। हाईस्कूल के विद्यार्थियों का आखिरी पेपर रहा। अंग्रेजी विषय एवं साहित्य की इस परीक्षा में 7428 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7378 विद्यार्थी उपस्थित रहे। 50 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हालांकि टर्म-1 की परीक्षा खत्म होने पर विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर आरती झा ने बताया कि हाईस्कूल के अलावा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने फिजिकल विषय की परीक्षा दी। इसमें एक ही विद्यार्थी पंजीकृत था। हाईस्कूल की परीक्षा अब खत्म हो गई है।

 

 

📝📝📝 *नौकरियां* 📝📝📝

 

 

🖊️ *एसबीआई ने 1226 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, फौरन करें अप्लाई*

भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल आधारित अधिकारियों की भर्ती शुरू कर दी है। बैंक ने 1,226 रिक्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवेदन पत्र एसबीआई वेबसाइट के करियर पेज पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर एसबीआई सीबीओ भर्ती का विकल्प चुन सकते हैं।

 

 

🎥🎥🎥 *फिल्मी जगत*🎥🎥🎥

 

🖊️ *कटरीना कैफ और विकी कौशल ने सेलिब्रिटीज को दिया रिसेप्शन का न्यौता, फूलों से सजा भेजा हैम्पर*

कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी रही। दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित आलीशान सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लिए। 9 दिसंबर को कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। अब कटरीना और विकी के ग्रैंड रिसेप्शन की बारी है। शादी में दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल थे लेकिन रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े नामों को निमंत्रण भेजा गया है। कटरीना और विकी की ओर से मेहमानों को एक शानदार हैम्पर के जरिए न्योता दिया गया।मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने भेजे गए हैम्पर की तस्वीर साझा की है जो कि गुलाबी रंग के फूलों और गुडीज से सजा हुआ है। विकी और कटरीना ने उन लोगों को खास नोट भेजा जो शादी में शामिल नहीं हो पाए और उन्होंने उनसे जल्द मुलाकात का वादा किया। भेजे गए हैम्पर में मोतीचूर के लड्डू, इत्र (अरबी परफ्यूम), मोमबत्तियां, पौधों के बीज, फूल और एक खास नोट भेजा जिस पर लिखा था- ‘शुक्र रब दा शुक्र सब दा।‘

 

🖊️ *नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं गुरु रंधावा? गोवा में बीच पर मस्ती करते दिखा कपल*

बॉलीवुड की सुपरस्टार डांसर नोरा फतेही और दिग्गज सिंगर गुरु रंधावा हाल ही में गोवा के एक बीच में साथ घूमते नजर आए। नोरा फतेही ने जहां शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहनी हुई थी वहीं गुरु रंधावा शॉर्ट्स-शर्ट पहने दिखाई दिए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। गुरु रंधावा और नोरा फतेही काफी रिलैक्स दिखाई दिए और दोनों साथ में हंसी मजाक भी कर रहे थे। बैकग्राउंड में दिख रही खूबसूरत लोकेशन और इस जोड़ी की ट्यूनिंग लोगों को उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सोचने को मजबूर कर रही है।तस्वीरों को पापाराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अन्य तमाम फैन पेजों पर भी ये फोटो शेयर किए गए हैं। लेकिन जो सवाल फैंस के जेहन में घूम रहा है वो ये है कि क्या नोरा फतेही और गुरु रंधावा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? क्या दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस बदल गया है? क्या अब दोनों सिंगल से मिंगल हो चुके हैं?इन सभी सवालों के जवाब फैंस को मिलने बाकी हैं लेकिन इसी बीच कयासबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘उन्हें साथ में एन्जॉय करने दो। तुम वहां कबाब में हड्डी मत बनो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टाउन में नया कपल आया है।’ एक पंजाबी यूजर ने लिखा, ‘चलो इक हौर परजाई मिल गई ।