*लखनऊ:-*
*उत्तरप्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों में होगा मतदान*
*सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर व भदोहीं में होगा मतदान*
अभी तक 6 चरणों में प्रदेश की 349 विधानसभा सीटों में हो चुका है मतदान-
सातवें चरण का मतदान आगामी 7 मार्च को होना है
आज शाम 4 बजे से 383-चकिया, 401-रॉबर्ट्सगंज व 403- दुद्धी में तो वहीं शेष 51 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे से लगेगी चुनाव प्रचार पर रोंक-
7 मार्च को इन सभी 54 सीटों में होगा मतदान-
10 मार्च को सभी 403 विधानसभा सीटों में हुए मतदान का आएगा परिणाम-
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-