March 20, 2025

उच्च अदालतों में लंबित मामलों के निपटारे के लिए एडहॉक जजों की नियुक्ति के मामला- अजय मिश्रा

Spread the love

उच्च अदालतों में लंबित मामलों के निपटारे के लिए एडहॉक जजों की नियुक्ति के मामला

 

SC में मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी

 

SC ने कहा अगर जजों खाली पदों की संख्या निश्चित प्रतिशत से कम होऔर लंबित मामलों की वृद्धि हो,तो HC के CJ को एडहॉक जजों की नियुक्ति करनी चाहिए।सुनवाई कर दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इलाहबाद HC में लंबित आपराधिक मामलों की सूची बहुत लंबी हैं, कई कोर्ट में कई मामले में 20 साल से लंबित है

 

CJI ने सुझाव दिया कि नए मामलों को रेगुलर बेंच के पास भेजा जाए जबकि पुराने लंबित मामलों को एडहॉक जजों के पास भेजा जाए।