चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और नशीली दवाएं जब्त की हैं जिनकी कीमत करीब 2426.48 करोड़ रुपये आंकी गई है। 10 दिनों पहले आई एक रिपोर्ट में यह कीमत करीब 1400 करोड़ रुपये थी।
नई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिनों में 1000 करोड़ के कीमत के सामानों को जब्त किया गया है, जिसमें नकदी के अलावा शराब, नशीले पदार्थ जैसे कि ड्रग्स और नार्कोटिक्स, गोल्ड और महंगे होटलों की मौज मस्ती शामिल हैं। आधिकारिक डेटा में गुरुवार को यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में सबसे ज्यादा करीब 514 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती हुई है। पिछले दिनों गुजरात तट के पास से 100 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसकी 1 अप्रैल को जारी की गई रिपोर्ट में पेश की गई थी।
दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु 472.67 करोड़ और देश की राजधानी दिल्ली में 387.64 करोड़ आता है। अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश 212.72 करोड़, पंजाब 190 करोड़, उत्तर प्रदेश 158.7 और महाराष्ट्र करोड़ 100 करोड़ शामिल है।
More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-
देशभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा-