December 7, 2024

ईडी ने माफिया मुख्‍तार अंसारी के भाई अफजाल से नौ घंटे लंबी पूछताछ की, कई सवालों में उलझे-

Spread the love

ईडी ने माफिया मुख्‍तार अंसारी के भाई अफजाल से नौ घंटे लंबी पूछताछ की, कई सवालों में उलझे-

 

प्रयागराज: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने नौ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान अफजाल कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। अघोषित संपत्ति के संबंध में फिर से उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

 

प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्‍तार के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया था : ईडी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ जुलाई 2021 में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। छानबीन के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी को पता चला है कि कुछ शख्स ऐसे हैं, जिनके जरिए मुख्तार, उसके बेटों और भाई अफजाल को पैसा पहुंचता है। इसी आधार पर उन्हें बयान देने के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर गुंजन कुमार झा ने समन भेजा था।

 

आज प्रयागराज में ईडी के दफ्तर पहुंचे थे अपजाल : सोमवार को सांसद अफजाल अपने कुछ सहयोगियों के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारियों सवाल पूछना शुरू किया। उनके और उनकी पत्नी व परिवार के सभी सदस्यों के आर्थिक स्रोत, चल-अचल संपत्ति, फर्म, बैंक खाते, लेनदेन के तरीके समेत सहयोगियों के बारे में जानकारी ली गई। वर्ष 2010 से 2021-22 तक के इनकम टैक्स रिटर्न भी लिया गया।

 

इन सवालों का नहीं दे सके जानकारी : सूत्रों का कहना है कि मऊ, गाजीपुर, लखनऊ समेत अन्य जगह जुटाई गई मुख्तार की संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की गई, जिसके बारे में वह जानकारी नहीं दे पाए। कुछ सवालों पर कहा कि वह अपने एकाउंटेंट से पूछकर बताएंगे तो कुछ के संबंध में फाइल देखने के लिए समय मांगा। सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक पूछताछ का सिलसिला चलता रहा लेकिन उनके चेहरे पर सिकन नहीं दिखी। बताया गया है कि जल्द ही अफजाल को फिर से बयान देने के लिए बुलाया जाएगा, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

 

एजेंसी के दुरुपयोग का लगाया आरोप: ईडी के दफ्तर से बाहर आने के बाद अफजाल अंसारी ने मीडिया के सामने सरकार पर जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या से पूछताछ नहीं की जा रही है। सरकार 2024 के चुनाव के दृष्टिगत सब कुछ कर रही है। बुलडोजर, लाउडस्पीकर के साथ ही बढ़ते अपराध पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी सुनाकर भी तंज कसा।

 

अब्बास, उमर का नहीं हुआ बयान: मुख्तार के बेटे अब्बास और उमर अंसारी भी मनी लांड्रिंग के केस में अपना बयान देने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन उनसे पूछताछ नहीं हाे सकी, जिसके बाद वह चले गए। बताया गया कि ईडी ने दोनों भाइयों को बयान के लिए दो बार समन जारी किया था, लेकिन नियत तिथि पर नहीं आए। सोमवार को जब वह पहुंचे तो जांच अधिकारी दूसरे केस में व्यस्त थे।