September 7, 2024

ईओडब्ल्यू वाराणासी ने 07 करोड़ शासकीय धन गबन करने के आरोप में शामिल एक और ठेकेदार को दबोचा-

Spread the love

*ईओडब्ल्यू वाराणासी ने 07 करोड़ शासकीय धन गबन करने के आरोप में शामिल एक और ठेकेदार को दबोचा*

———————————————————-

*पुलिस अधीक्षक श्री डी प्रदीप कुमार आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी के द्धारा चलाये गये अभियान के क्रम में ईओ डब्ल्यू वाराणसी ने वर्ष 2013 में गाज़ीपुर के भदौरा ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न पर्यटन और सौंदयीकरण कार्यो में राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर लगभग 07 करोड़ रुपये शासकीय धन गबन करने के आरोप में शामिल एक और ठेकेदार सुग्रीव राम निवासी कुसुमपुर पचोखर थाना दिलदारनगर ग़ाज़ीपुर को दिनांक 22.09.22 को देर रात्रि में अभियुक्त के घर के पास से निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने अपनी टीम मुख्य आरक्षी शशिकान्त सिंह एवं दिलदारनगर पुलिस के उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह और सचिन सिंह के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।*