September 2, 2024

ईंट बैंक की स्थापना के साथ पीडब्ल्यूएस की विशेष बैठक सम्पन्न-

Spread the love

ईंट बैंक की स्थापना के साथ पीडब्ल्यूएस की विशेष बैठक सम्पन्न

 

—सभी उप समितियां व पद भंग।

—शिक्षालय निर्माण, बजट व समीक्षा।

 

प्रयागराज। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस) की विशेष बैठक प्रयागराज में सम्पन्न हुई जिसमें ईंट बैंक की स्थापना व शिक्षालय निर्माण की विस्तृत कार्य योजना सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जानकारी के अनुसार एनजीओ पीडब्ल्यूएस की विशेष बैठक मनीषा पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रबन्ध समिति, साधारण सभा व शिक्षालय परिवार से जुड़े लोग सम्मिलित हुए। इस विशेष बैठक में शिक्षालय निर्माण, बजट व समीक्षा के एजेंडा पर चर्चा-परिचर्चा की गई जिसमें शिक्षालय निर्माण की प्रगति पर विचार के साथ पीडब्ल्यूएस के बजट व संस्था पीडब्ल्यूएस एवं इससे जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों के कार्य तथा योगदान की समीक्षा की गई। इस अवसर पर समाजसेविका डॉ. गंगोत्री योगेश्वर गुप्ता, ओम प्रकाश द्विवेदी, सतपाल कीरद, विजय कुमार आदि समाजसेवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज की विशेष बैठक में सर्व सम्मति से प्रबन्ध समिति, संरक्षक मण्डल व शिक्षालय के संयोजक को छोड़कर अन्य सभी उप समितियां व पद भंग करते