*इस्लामिया कालेज हादसे पर जीडीए के अधिकारियों ने साधी चुप्पी*
*तीन के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज*
*मनव्वर रिज़वी*
गोरखपुर। इस्लामिया कालेज आफ कामर्स की निर्माणाधीन छत ढह जाने और एक मजदूर की मौत के बाद भी गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद नही टूटी।
आपको बता दें कि छोटे से छोटे निर्माण के दौरान मौके पर पहुंचने वाले जीडीए के जेई और अन्य कर्मचारियों की नज़रों से पूरा कालेज परिसर कैसे बचा रहा यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर किसी के पास होगा ।
जीडीए के ज़ोन 3 की ज़िम्मेदारी सम्भालने वाले जेई पद्माकर मिश्रा और एई अजीत कुमार से कॉलेज के मानचित्र स्वीकृति के बारे में जानकारी के लिए लगातार फोन करने के बावजूद भी इन अधिकारियों ने फोन रिसीव नही किया जबकि अन्य मामलों में इनका फोन तत्काल रिसीव हो जाता है।
जेई पद्माकर मिश्रा के पास वर्तमान में जोन 3 के अतिरिक्त और भी कई क्षेत्रों का प्रभार है और वह हर छोटे से छोटे निर्माण पर पहुंच कर वहां मौजूद व्यक्ति को अपना मोबाइल नम्बर देते है है और बात करने को कहते हैं इसके बाद जब व्यक्ति जेई साहब से सम्पर्क कर लेता है तो उसका निर्माण कार्य फिर नही रुकता।
आपको बताते चलें कि ज़ोन 3 के अंतर्गत शहर की ज़्यादातर मंडियां और बाज़ार आते हैं। जहां बड़े बड़े कटरे और शापिंग काम्प्लेक्स भरे पड़े हैं जहां पैदल चलना भी मुश्किल होता है क्योंकि यहां पार्किंग के लिए निर्धारित जगहों पर भी दुकानो का निर्माण कर लिया गया है।
*मृतक के भाई की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
बुधवार को इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शटरिंग गिरने से हुए हादसे में मृतक राजू वर्मा के छोटे भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर कोतवाली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कालेज के प्रबंधक शोएब अहमद प्रधानाचार्य जमाल अंसारी और मोहम्मद आमिर के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध संख्या 264/22 धारा 304, 288, 338 के अंतर्गत दर्ज किया गया।
*नियम कानून ताक पर रख इस्लामिया कालेज आफ कामर्स के कैम्पस में संचालित हो रहे हैं तीन कालेज*
नियम और कानून को ताक पर रखकर इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के कैंपस में तीन विद्यालयों का संचालन हो रहा है । सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, माउण्ट हेरा इण्टरनेशनल एकेडमी का संचालन भी यही से हो रहा है जिनका कालेज परिसर में बाकायदा बोर्ड लगा हुआ है।
फिलहाल मुख्य आरोपी कालेज का प्रबन्धक शोएब अहमद पुलिस की गिरफ्त से दूर है जबकि प्रशासनिक कार्यवाही होना अभी बाकी है।
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-