March 25, 2025

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से आमजन को होगी सुविधा तथा प्रदूषण में आयेगी कमी- सुरेंद्र कुमार

Spread the love

मा0 मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

 

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से आमजन को होगी सुविधा तथा प्रदूषण में आयेगी कमी

मा0 मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गुरूवार को जहाँगीराबाद नैनी में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केशरवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार एवं यमुनापार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आरएम रोडवेज श्री टी0के0 बिसेन ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के सौजन्य से फेम योजना के अन्तर्गत नगरीय विकास विभाग द्वारा जनपद प्रयागराज को 50 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करायी जानी है, जिसमें से प्रथम चरण में 25 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन विभिन्न क्षेत्रों में किया जायेगा, जिसके क्रम में मा0 मंत्री तथा अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा आज 15 बसों के संचालन का शुभारम्भ किया गया। बसों का संचालन रेलवे स्टेशन से लालगोपालगंज, रेमण्ड(नैनी) से शान्तिपुरम(फाफामऊ), त्रिवेणीपुरम झूंसी से पूरामुफ्ती बमरौली, बैरहना से शंकरगढ़ एवं सिविल लाइंस से प्रतापपुर फूलपुर मार्गों पर किया जायेगा।

इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रयागराज के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन बसों के संचालन से आमजन को सुविधा होगी तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की दिशा में तेजी के साथ आगे की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर सरकार के द्वारा पात्र लोगो को योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा कि प्रयागराज के लिए यह बहुत बड़ी सौगात मिल रही है, इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हूं, इससे आमजन को सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री रवि रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से आमजनमानस को प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण से राहत तथा पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से डीजल आयात के खर्चंे में कमी आयेगी। प्रयागराज की जनता को आवागमन हेतु वातानुकूलित प्रदूषण मुक्त बस की सुविधा प्राप्त होगी। बस में ए0सी0 और ब्लोवर की व्यवस्था के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस में सीसीटीवी कैमरा, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर से चढ़ने हेतु रैम्प, इमरजेंसी में सूचना के लिए चालक के पास उत्घोषण यंत्र, 02 अग्निशमन यंत्र, आटोमेटिक डोर सेंसर, कोई घटना घटित होने पर बस से बाहर निकलने के लिए ग्लास तोड़ने हेतु हैमर व यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बसों में बस को रोकने के हेतु गेट के पास बटन लगाया गया है। आर0एम0 रोडवेज ने बताया कि प्रयागराज सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 द्वारा जनपद में संचालित इलेक्ट्रिक बसों का किराया पहले 3 किमी0 तक 10 रूपये, 3-6 किमी0 तक 15, 6 से 10 किमी0 तक 20, 10 से 14 किमी0 तक 25, 14 से 19 किमी0 तक 30, 19 से 24 किमी0 तक 35, 24 से 30 किमी0 तक 40, 30 से 36 किमी0 तक 45 एवं 36 से 42 किमी0 तक 50 रूपये तय किया गया है। इस अवसर पर श्री रघुनाथ द्विवेदी, पीएमआई की तरफ से श्री जयदीप वर्मा, रोडवेज एवं नगर निगम के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।