October 10, 2024

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विजय मिश्रा की जमानत अर्जी पर की सुनवाई कोर्ट ने विजय मिश्रा पर दर्ज 71 आपराधिक मुकदमों का मांगा ब्योरा 7 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का दिया निर्देश- अजय मिश्रा

Spread the love

प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विजय मिश्रा की जमानत अर्जी पर की सुनवाई कोर्ट ने विजय मिश्रा पर दर्ज 71 आपराधिक मुकदमों का मांगा ब्योरा 7 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का दिया निर्देश कोर्ट ने याची को राज्य सरकार की तरफ से दाखिल जवाबी हलफनामे का जवाब दाखिल करने की दी छूट,

याची पर अपने ही रिश्तेदार की जमीन व मकान कब्जाने का है आरोप याची के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने भदोही में दर्ज कराई है एफआईआर सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता एम सी चतुर्वेदी ने कहा की विजय मिश्रा पर 71 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जवाब में याची अधिवक्ता जी एस चतुर्वेदी व लोकेश द्विवेदी ने जमानत हलफनामे में सभी केस की दी जानकारी कोर्ट ने मुकदमों की मौजूदा स्थिति की जानकारी 7 जनवरी को पेश करने का दिया निर्देश जस्टिस सुनीत कुमार की एकल पीठ ने की सुनवाई ।