इलाहाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा है। जिले भर से पांच हजार शिक्षकों – सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को जनसभा स्थल (खुसरो बाग़) पर स्टैंडिंग मोड में खड़ा रहने का आदेश जारी किया गया है। सभी की लिस्ट पीडीएफ मोड में मोबाइल पर भेज दी गई है। नाम और मोबाइल नंबर के साथ। यह न तो शिक्षा न ही शैक्षणिक गतिविधियों का सरकारी कार्यक्रम है, शुद्ध रूप से राजनैतिक जनसभा है। कुशीनगर में आम जनता पहुंची नहीं। सलेमपुर में कार्यक्रम ही स्थगित करना पड़ गया। अब इलाहाबाद की बारी है। जनता नहीं मिल रही है तो सरकारी कर्मचारियों को आदेश दिया जा रहा है कि भीड़ बढ़ाइए।
More Stories
अनुदेशकों को 17 हजार मानदेय देने का मामला-
चौक में अपहृत युवक की हत्या कर फरार 4 आरोपियों के ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित-
कुख्यात “टाइगर गैंग” का हुआ भाण्डाफोड़-