*थाना तिवारीपुर क्षेत्रान्तर्गत दो पक्षो में हुई मारपीट की घटना में हाथापाई के दौरान गैर इरादतन हत्या के आरोप में 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार*
अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस टीम के वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की साहब आपके थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0-27/2022 धारा 304, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण सूरजकुण्ड ओवर व्रिज के नीचे दियाई दिये है यदि जल्दी किया जाय तो अभियुक्तगण पकडे जा सकते है सूचना के आधार पर थाना तिवारीपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुकदमा उपरोक्त के नामजद /वांछित अभियुक्तगण 1. रामू साहनी पुत्र स्व0 खेताहू साहनी उर्फ मोहन लाल निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर गोरखपुर 2. मोनू उर्फ जयकिशन साहनी पुत्र सुरेशचन्द्र साहनी निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर गोरखपुर व 3. संतोष साहनी पुत्र स्व0 भीखारी निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर गोरखपुर को मुखबिर के निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। जिन्हे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण–* दिनांक 12.03.2022 को इलाहीबाग में आपसी विवाद को लेकर अभियुक्तगण द्वारा एक व्यक्ति को मारा पीटा गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-27/2022 धारा, 323, 504, 506 भादवि पंजीकृत हुआ था। दौराने इलाज मजरूब की मृत्यु हो गयी जिसके उपरान्त अभियोग उपरोक्त में धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुये आज दिनांक 15.03.2022 को नामजद/वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 27/2022 धारा 304/323/504/506 भादवि0 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरणः-*
1. रामू साहनी पुत्र स्व0 खेताहू साहनी उर्फ मोहन लाल निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर गोरखपुर
2. मोनू उर्फ जयकिशन साहनी पुत्र सुरेशचन्द्र साहनी निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर गोरखपुर
3. संतोष साहनी पुत्र स्व0 भीखारी निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-*
सूरजकुण्ड ओवर ब्रिज थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर दिनांक 15.03.2022
*गिरफ्तारी टीम के सदस्यो का नामः-*
1. प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 हरेन्द्र प्रताप सिंह थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
3. उ0नि0 भूपेन्द्र तिवारी थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
4. उ0नि0 धर्मेन्द्र सोनी थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
5. का0 भूपेन्द्र कुमार थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
6. रि0का0 सरोज सोनू थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-