March 23, 2025

इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी-

Spread the love

मुरादाबाद

 

इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी,मशहूर शायर और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं इमरान,कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने का है आरोप,कांग्रेस नेता अहमद खान के खिलाफ भी NBW जारी,2019 चुनाव में आचार सहिता उल्लंघन का केस था दर्ज,मुरादाबाद शहर के गलशहीद थाने में दर्ज हुआ था केस,M P-M L A कोर्ट के AC JM 4 ने जारी किया NBW वारंट.