*इमरान ख़ान ने की भारत की तारीफ़, कहा- भारत एक खुद्दार देश, किसी की हिम्मत नहीं भारत को कुछ बोल सके*…
विश्वास मत हासिल करने से पूर्व राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने जहाँ एक तरफ पाकिस्तान को धो डाला, वहीं भारत की तारीफों के पुल बाँध दिए।
इमरान ख़ान ने कहा कि, मैं हिंदुस्तान को बाक़ी लोगों से बेहतर जानता हूं. मेरे वहां संबंध हैं. मुझे अफ़सोस है कि आरएसएस की विचारधारा और कश्मीर के हालात की वजह से हमारे संबंध ख़राब हुए हैं.
किसी की जुर्रत नहीं है कि भारत के बारे में ऐसी बात करें. किसी विदेशी ताक़त की हिम्मत नहीं है कि वो भारत की विदेश नीति में दख़ल दे सके. भारत एक ख़ुद्दार देश है.
भारत की विदेश नीति स्वतंत्र हैं और हर दबाव को दरकिनार कर वो रूस से तेल ले रहा है.
More Stories
भारत से गेहूं लेकर बांग्लादेश जा रहा मालवाहक जहाज डूब गया-
सऊदी अरब सरकार का फैसला-
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व बरेका में उत्साह के साथ योग उत्सव का सफल आयोजन-