*गाजियाबाद पुलिस*:BREAKING
*इनामी बदमाश ठेकेदार अजय त्यागी को हिरासत में लिया गया*
*मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने ,रेस्क्यू के कार्यों एवं कानून व्यवस्था संभालने मौके पर डटे रहे एसएसपी कलानिधि नैथानी व अन्य अधिकारी, वहीं थाना पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अंतर्गत गठित टीमों द्वारा चारों नामजद अभियुक्तों को किया गया दुखद हादसेे के 36 घंटों के अंदर गिरफ्तार* जिसमें *सुपरवाइजर, अवर अभियंता ,ठेकेदार व अधिशासी अधिकारी शामिल*
‼️थाना मुरादनगर क्षेत्र में हुई दुखद घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा तत्काल एफ.आई.आर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए *नामित 04 अभियुक्तों* में से *03 अभियुक्तों* को आज प्रातः ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
वही चौथे फरार आरोपी *अजय त्यागी* की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर उपरोक्त अजय त्यागी की गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा *₹25000* का इनाम घोषित किया गया है।
जिस के क्रम में टीमों द्वारा प्रमुख संभावित स्थानों पर दिनभर ताबड़तोड़ दबिश, तलाश सुरागरसी पतारसी आदी के आधार तत्परता से कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त *अजय त्यागी* को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि एसएसपी व अन्य पुलिस बल द्वारा पूरे दिन की मुश्किल कानून व्यवस्था के हालातों एवं राहत कार्यों के बीच एसएसपी के निर्देशन में उपरोक्त कार्यवाही तीव्र गति से की गई।
एसएसपी द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ‼️
More Stories
आज समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति /जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया और साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया – अजय मिश्रा
ख़म्बे से टकराई अनियंत्रित ट्रक- अजय मिश्रा
मड़ियाव पुलिस ने एक शातिर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा