इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो एसोशिसेएसन की 9 वी वार्षिक बैठक सम्पन्न
अपर मुख्य सचिव, श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने की बैठक की अध्यक्षता
प्रदेश में इण्टर नेशनल एकेडमी बनाये जाने का निर्णय
दिव्यांगजनों हेतु माह मार्च 2021 में ब्लांइड एण्ड पैरा जूडों प्रतियोगिता का अयोजन
लखनऊः 09 जनवरी, 2020
इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो एसोशिसेएसन के फाउण्डर चेयरमैन एवं अपर मुख्य सचिव, गृह, श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता मे आज होटल हयात में एनुअल जनरल बाॅडी मीटिंग आॅफ द इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो एसोशिसेएसन की 9 वी बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उत्तर प्रदेश में इण्टर नेशनल एकेडमी बनाये जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों हेतु माह मार्च में ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो प्रतियोगिता का अयोजन कराये जाने का भी निर्णय लिया गया।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 9 वर्षो में जूडों के खेल के साथ समाज का वह वर्ग जो दिव्यांग है उनके लिये जूडो के क्षेत्र में ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो की भी एक अलग पहचान समाज में उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडों का और अधिक विस्तार किये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही ट्रेनिंग स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराने का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा।
इस अवसर पर इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो एसोशिसेएसन के चेयरमैन श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष 26 जनवरी 2021 को परेड के दौरान दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो खिलाड़ियों की एक झाँकी भी निकाली जायेगी। साथ ही उन्होनें सभी प्रदेशों के दिव्यांग निदेशालयो से बात कर जूडो को आगे बढ़ाने की भी बात कहीं।
श्री अवस्थी ने कहा कि जूडों के क्षेत्र में दिव्यांगों के प्रदर्शन को देखकर यह प्रतीत होता है कि उनमें भरपूर आत्मविश्वास हैं। इस क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते हुए ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडों के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का काम एसोशिएसन द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य मे एसोशिएसन को और अधिक सक्रियता लाने की आवश्यकता बताई। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों के लिये जारी शासनादेश के अनुसार अब सामान्य खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं की तरह दिव्यांगजन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो खिलाड़ियों को भी वह सुविधाएं उपलब्ध होगी।
बैठक में द इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो एसोशिसेएसन के प्रेसीडेंट श्री मुकेश कुमार मेश्राम तथा वाइॅस प्रेसीडेंट श्री आलोक कुमार सहित राजस्थान, जम्मू एण्ड कश्मीर, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, दिल्ली, सी.आर.पी.एफ., पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडू के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
———–
संपर्कः सूचनाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह
More Stories
प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, इंदिरानगर के पिकनिक स्पॉट रोड का मामला- अजय मिश्रा
मड़ियाव पुलिस ने एक शातिर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा
तेजतर्रार एसीपी कैंट बीनू सिंह द्वारा4 किलो गांजे के साथ 2 नशे के सौदागर नीरज कश्यप और सनी मसीहा को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा