*इटली में तैनात IFS निहारिका सिंह और उनके पति पर मनी लांड्रिंग का केस*….
लखनऊः इटली में तैनात IFS (इंडियन फॉरेन सर्विस) निहारिका सिंह और उनके पति अजीत गुप्ता पर प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. आरोप है कि निहारिका सिंह ने पति अजीत के साथ मिलकर अली बुलियन कंपनी बनाई और लखनऊ, अयोध्या समेत प्रदेश के कई जिलों में हजारों लोगों को एक साल में दोगुना पैसा करने का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प लिए. इस तरह ठगी कर अजीत ने 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बना ली है.
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-