*आज़मगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
आजमगढ़ पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
पुलिस ने फैक्ट्री से 10 निर्मित,5 अर्धनिर्मित,और असलहा बनाने की उपकरण किया बरामद
चुनाव में भय फैलाने के लिए चल रहा था कारोबार, जिले के साथ बिहार तक होनी थी असलहों की सप्लाईअब तक 124 से अधिक असलहे हो चुके हैं बरामद
एसपी त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करने वाली टीम को दिया 10 हजार का इनामगुलशन कुमार की हत्या में प्रयुक्त तमंचा इसी फैक्ट्री से हुआ था तैयारमुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में चल रही थी फैक्ट्री ।
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-