February 12, 2025

आशियाना थाना इलाक़े में वरिष्ठ पत्रकार श्री धनुषवीर सिंह पर बिजलीकर्मियों ने किया जानलेवा हमला- अजय मिश्रा

Spread the love

ब्रेकिंग/लखनऊ——-

 

आशियाना थाना इलाक़े में वरिष्ठ पत्रकार श्री धनुषवीर सिंह पर बिजलीकर्मियों ने किया जानलेवा हमला।

 

मारपीट का VIDEO भी आया सामने ।

 

 

धनुषवीर सिंह अपने आशियाना स्थित आवास पर शार्ट सर्किट होने की शिकायत के चलते पहुँचे थे पावर हाउस।वहाँ मौजूद बिजलिकर्मियों ने पत्रकार धनुषवीर सिंह से की जमकर मारपीट।

 

पत्रकार ने तत्काल उच्चअधिकारियों को दी अपने साथ हुई मारपीट की सूचना।

 

ACP कैंट डाo बीनू सिंह के निर्देशन में बिजलिकर्मियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज।

 

बिजलीकर्मियों ने मुक़दमा ना लिखे जाने का पुलिस पर बनाया दबाव।

 

काटी आशियाना थाने की बिजली।