September 30, 2023

आशा बहू पत्‍नी की धारदार हथियार से हत्‍या की, वारदात के बाद आरोपित फरार-

Spread the love

आशा बहू पत्‍नी की धारदार हथियार से हत्‍या की, वारदात के बाद आरोपित फरार______

 

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में महिला की हत्‍या कर दी गई। हत्‍या करने वाला और कोई नहीं महिला का पति ही है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि वह अभी हाथ नहीं लगा है। हत्‍या क्‍यों की गई, यह फिलहाल अभी राज ही है। आरोपित युवक के पकड़े जाने के बाद राजफाश हो सकेगा। हालांकि पुलिस जांच कर रही है।

 

कौंधियारा इलाके में होमगार्ड के बेटे ने की हत्‍या : वारदात कौंधियारा थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में मंगलवार को हुई। यहां के निवासी मुंशीलाल पाल होमगार्ड हैं। उनके अनिल पाल व सुनील पाल दो बेटे हैं। अनिल पाल की 25 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी कौंधियारा में आशा बहू के पद पर कार्यरत थी|

 

गोशाला में वारदात : सुशीला देवी की पति अनिल पाल ने घर से करीब 500 मीटर दूर गोशाला में मंगलवार की सुबह धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। जानकारी होने पर परिवार के लोग सुशीला को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया|

 

पुलिस ने घटनास्‍थल का निरीक्षण व पूछताछ की : वारदात की सूचना ग्रामीणों ने दोपहर करीब 1:30 बजे कौंधियारा थाने में दी। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष कौंधियारा बीरेंद्र कुशवाहा फोर्स के साथ वहां पहुंचे। घटनास्थल पर निरीक्षण करने के बाद परिवार के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

 

आरोपित पति फरार, ससुर व देवर पुलिस हिरासत में : सुशीला देवी की छोटी बहन देवर सुनील के साथ ब्याही है। पुलिस ने सुशीला के ससुर मुंशीलाल पाल व देवर सुनील पाल को हिरासत में ले लिया है। हालांकि हत्‍यारोपित पति अनिल पाल फरार है। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है|