February 9, 2025

आरोपी को पकड़कर पुलिस ने कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस किया बरामद-

Spread the love

आरोपी को पकड़कर पुलिस ने कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस किया बरामद

 

नैनी।प्रयागराज नैनी थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से स्वयं के माता पिता गोली चलाकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सघन जांच पड़ताल तथा पुछतांछ में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर,08 जिन्दा कारतूस 0.32 तथा 07 खोखा बरामद किये है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना के पर्वेक्षण में नैनी प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में उनकी पुलिस ने 30नवम्बर 2022 को थाना क्षेत्र मामाभांजा तालाब बाजार मुख्य मार्ग रीवा रोड के रंजीत जायसवाल द्वारा लाइसेन्स रिवाल्वर से स्वयं के माता पिता पर कई राउंड फायरिंग करने की घटना करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक के अनुशार पूछताछ तथा जांच में यह पता चला कि आरोपी रंजीत ने घरेलु विवाद को लेकर उसने अपने माता पिता पर कई राउंड फायरिंग की थी।इस दौरान आरोपी के माता पिता घायल हो गए थे सूचना जे बाद जब मौके पर पहुँची तो उसने स्वयं को मकान में बन्द कर रखा था पड़ोसी की छत से सीढ़ी लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहाँ घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही पूरी की गई।गिरफ्तारी टीम में दरोगा संतोष कुमार सिंह, विपिन कुमार, सिपाही गुलशन, अंजीत कुमार, बृजेश कुमार,अभिषेक अवस्थी साथ रहे।