आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवाडा
आज से होगा आयोजन
30 सितम्बर तक चलेगा पखवाड़ा
प्रयागराज 14 सितम्बर 2022: जिले में 15 सितंबर से आयुष्मान भारत योजना का विशेष पखवाड़ा शुरू हो रहा है जो 30 सितंबर तक चलेगा। पखवाड़ा के दौरान स्थानीय आशा पात्र परिवार वालों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सूचित करेंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी | यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नानक सरन ने दी।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा जनपद के जिला चिकित्सालय समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन सेवाकेंद्र, एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा । इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, आशा, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी जा चुकी है। अभियान के दौरान मानीटरिंग के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान के दौरान योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजेश सिंह अधिकाधिक कार्ड बनवाने पर जोर रहेगा ।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि अभियान में छूटे हुए लक्षित व्यक्ति को चिन्हित कर कार्ड बनाया जायेगा योजना का लाभ हर लक्षित तक पहुंचे इसके लिए समय समय पर योजनाबद्ध तरीके से समय समय पर कार्ड बनाया जा रहा हैं | ताकि कोई भी लक्षित परिवार ईलाज से वंचित न रहे | डॉ राजेश सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का 23 सितम्बर 2022 को चार वर्ष पूर्ण हो जायेगा। यह योजना गरीब परिवार के लिए एक संजीवनी बूंटी की तरह काम कर रहा है। कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी इलाज कराने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए पूरी तरह उपयोगी सिद्ध हुआ। अभी तक 38000 कार्डधारकों ने इस योजना का लाभ लिया।
आकडे
जनपद में कुल लक्षित कार्ड धारको की संख्या 1398385 है जिसके सापेक्ष 445349 लाभार्थी के कार्ड बन गए हैं चार वर्ष में 38000 लोंगो को योजना का लाभ मिल चुका हैं जनपद में 33 सरकारी और 146 गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध कि गयी हैं योजना के तहत सम्बद्ध अस्पतालों को 24,95,45,445 रुपयें का भुगतान किया गया।
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-