पिछड़ी समाज के राजनीति के रीढ़ थे शरद यादव
आयर में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को दी गई श्रद्धांजलि
हरहुआ/वाराणसी- विकास खंड के हरहुआ स्थित आयर गांव में भारतीय पशुपालक संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें शरद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा में भारतीय पशु पालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने कहा कि शरद यादव पिछड़ी समाज की राजनीति के रीढ थे। वे पिछड़ों गरीबों के सच्चे हितैषी थे। उनके संघर्ष एवं सादगी भरी जीवन स्वार्थ से परे होकर सामाजिक उत्थान के कड़ी बनी है।
श्रद्धांजलि सभा में दयाराम मास्टर, ओम प्रकाश यादव, संदीप उर्फ संजय, दिनेश यादव, सर्वेश यादव, आरडी याद,व श्याम बली पटेल, वीरेंद्र ने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन संजय उर्फ संदीप यादव ने दिये।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ