*आयकर विभाग द्वारा सारनाथ आवासीय परिसर में प्राकृतिक ब्यायाम परिसर का किया उद्घाटन*।
*प्राकृतिक बाल क्रीड़ा व ब्यायाम शाला का नाम शिवांगन रखा गया*।
आज साम आयकर विभाग के श्री एच. बी. एस. गिल. द्वारा सारनाथ स्थित आवासीय परिसर में* बाल क्रीड़ा एवं प्राकृतिक व्यायाम क्षेत्र *”शिवांगन”* का उद्घाटन सायं 5 बजे किया गया। जिसमें श्री देवाशिष चंदा, प्रधान आयकर आयुक्त, वाराणसी, श्री कुमार संजय, प्रधान आयकर आयुक्त, लखनऊ, श्रीमती आभा काला, प्रधान आयकर आयुक्त, इलाहाबाद, श्री लियाकत अली आफाकी, अपर आयकर आयुक्त, वाराणसी की गरिमामयी उपस्थिति थी। तत्पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव में हिंदी पखवाड़ा के तहत *सांस्कृतिक संध्या* का आयोजन भी यथास्थान किया गया है जिसमें वाराणसी के प्रसिद्ध कवियों की सहभागिता रही . इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एच. बी.एस. गिल , प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि श्री प्रणय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, वाराणसी थे. सांस्कृतिक संध्या में वाराणसी के श्री शरद श्रीवास्तव “शरद ” ने ‘गीत लिखता चलूँ बस यही आरजू’ गीत पेश किया जिसकी खूब प्रशंसा हुई. श्री संतोष कुमार’ प्रीत’ ने मुक्तक के माध्यम से वर्तमान में जीने की सार्थकता एवं अपनी भाषा पर अभिमान की तरफ श्रोताओं को आकर्षित किया. श्री कमल नयन मधुकर ने कवियों पर ही व्यंग्य पेश कर प्रशंसा लूटी. अंत में, श्री प्रसन्न बदन चतुर्वेदी’अनघ’ ने ‘ कभी न लो छतरी बारिशों में, कभी भींग जाना भी क्या बुरा है ‘ एवं ‘सड़क पर जब निकलता हूं तो बीबी रोक देती है, जहाँ भी तकता हूँ बीबी रोक देती है’ हास्य व्यंग्य से सभी को खूब हंसाया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री एच. बी.एस. गिल ने आयकर कालोनी के विकास कार्यों को सराहा एवं सांस्कृतिक संध्या के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की. श्रीमती आभा काला, प्रधान आयकर आयुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया एवं विकास कार्यों को सतत जारी रखने की मंशा व्यक्त की. आज का संपूर्ण कार्यक्रम श्री लियाकत अली आफाकी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आयकर कालोनी में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता है, सुबह एवं शाम टहलने वालों की संख्या बहुत है पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए सुविधा नहीं थी. शिलांग के उद्घाटन से महिलाएं भी लाभान्वित होगीं साथ में उसी स्थान पर उनके बच्चे भी बाल क्रीड़ा का आनंद उठा सकेंगे. शिवांगन के नामकरण पर उन्होंने कहा कि आयकर कालोनी में शिव के नाम पर अतिथि कक्षों का भी नामकरण किया गया था और इसी कड़ी को शिवांगन के माध्यम से आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने वाराणसी के विद्यालयों के साथ किए जाने वाले आगामी कार्यक्रम “आयकर की पाठशाला” की भी चर्चा की जिसके माध्यम से बच्चे आयकर विभाग की गतिविधियों से रु-बरू होंगे. कार्यक्रम मंच संचालन श्री राजेश कुमार, आयकर निरीक्षक ने किया.
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-