*जनपद में “आपरेशन-151” अभियान के तहत कुल 123 अभियुक्तों का किया गया चालान*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु समय-समय पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.03.2022 को जनपद गोरखपुर में “आपरेशन-151” अभियान चलाया गया था। जिसके अन्तर्गत समस्त पुलिस अधीक्षक गण के मार्गदर्शन में तथा समस्त क्षेत्राधिकारी गण के पर्यवेक्षण में *होली त्यौहार में अशांति फैलाने वाले व लम्बित एफआईआर/एनसीआर के प्रकरणों में शत-प्रतिशत कार्यवाही कराने के क्रम में* जनपद गोरखपुर के समस्त थानों पर प्रभारी निरीक्षक गण के नेतृत्व में कुल 123 अभियुक्तों का चालानी भरकर मा0 न्यायालय के समक्ष आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया ।
*जनपद के समस्त थानों द्वारा 151 की कार्यवाही का विवरण-*
बांसगांव – 03
बेलीपार – 02
कैम्पियरगंज – 05
कैण्ट – 04
चौरीचौरा – 08
चिलुआताल – 10
गगहा – 09
गुलरिहा – 06
हरपुर बुदहट – 01
खजनी – 05
खोराबार – 05
पिपराईच – 20
पीपीगंज – 10
राजघाट – 11
सहजनवा – 06
शाहपुर – 02
सिकरीगंज – 05
तिवारीपुर – 02
उरूवा बाजार – 03
रामगढ़ताल – 03
गीडा – 03
*कुल – 123*
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-