Spread the love
*आधार कार्ड बनवाने में हो रही लोगों को परेशानी टाइम पर नहीं पहुचते कर्मचारी, सिराथू डाकघर*
कौशाम्बी। सिराथू डाकघर जहां आज कल लंबी लाइन देखने को मिलती है। इसका कारण यह की यहा आधार कार्ड संशोधन किया जाता है। लोग 8 बजे आ जाते हैं लेकिन जिन्हें आधार कार्ड संशोधन की जिम्मेदारी दी गई है वह कर्मचारी 11 बजे भी नहीं पहुंचते। ऐसे में बहुत से विद्यार्थी भी है जिनको स्कॉलरशिप का फार्म भरना है ।बहुत से क्षात्र है जिन्हे आधार संशोधन करा स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना है। लेकिन कर्मचारियों को तो इन सब से कोई मतलब नहीं है ना ही शासन का कोई डर है।
More Stories
आज समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति /जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया और साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया – अजय मिश्रा
ख़म्बे से टकराई अनियंत्रित ट्रक- अजय मिश्रा
मड़ियाव पुलिस ने एक शातिर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा