November 9, 2024

आदिवासी सम्मेलन व सामाजिक चिन्तन शिविर का हुआ ।

Spread the love

आदिवासी सम्मेलन व सामाजिक चिन्तन शिविर का हुआ आयोजनदुद्धी ।महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल मल्देवा में रविवार को एक दिवसीय आदिवासी सम्मेलन एवं चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया ।आदिवासी सम्मेलन की शुरुआत बावनगढ़ के देवी – देवता एवं आदिशक्ति बड़ादेव के पूजन से किया गया ।सबसे पहले देवकुमार लिंगो ने पूजा अर्चना की शुरुआत कराया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनगीना गौड़ बिहार प्रान्त अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज भारत के मूल निवासी है जो आदिकाल से यहां निवास करते आ रहे है ।आदिवासी समाज जंगलों की रक्षक हो क्योंकि इनका भोजन कंद मूल तथा जंगली फल हुआ करता था ।आदिवासी समाज को अन्धविश्वास ,नशा मुक्ति से ऊपर उठ कर शिक्षा को महत्व देने की जरूरत है क्योंकि शिक्षा के बगैर मानव जीवन अधूरा है ।विशिष्ट अतिथि आदिवासी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव असर्फी सिंह परस्ते ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी इतिहास को दबाया गया है क्योंकि हमारे पूर्वज अशिक्षित थे और वे ईमानदारी पूर्वक देश की सेवा करते थे लेकिन हमारे आदिवासियों का नाम इतिहास से गायब कर दिया गया जो चिन्ता का विषय है ।वहीँ आदिवाशी समाज मे बी आर डी पी जी कालेज के मुख्य शास्ता डॉ रामजीत यादव को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ के आदिवाशी मूल निवासी अपनी संस्कृति व परम्परा को अपनी समाज मे बहुत ही सराहनीय कदम के साथ आदिवाशी समाज को बढ़ाने में काम किया है और स्थानीय आदिवाशी अपने समाज मे अभी शिक्षा पर जोर देने का काम करेंगे तभी समाज मे विकास होगा और लोगो मे अच्छा सन्देश जाएगा। और समाज मे शिक्षित होने के पश्चात युवावों के भीतर शिक्षा होने पर आदिवशियो के अंदर नशामुक्त हो जाएंगे जिससे बहुत सराहनीय कदम के साथ आदिवासी समाज विकास करेगा।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक फौदार सिंह परस्ते ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक समाज हैं जो अपना जीवन प्रकृति के अनुकूल वातावरण जीना पसंद करती हैं ।हम आदिवासियों को शिक्षित होकर समाज के विकास के लिए संकल्प लेना चाहिए ।वही सुरेन्द्र पोया और डॉ जगतनारायण द्वारा गोंडी संस्कृति पर आधारित लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का मनमोह लिया ।इस मौके पर मुख्य रूप संयोजक फौदार सिंह परस्ते ,चन्द्रिका प्रसाद,अमर सिंह गौड़ ,रामप्यारे ,कमला देवी ,शिवानी ,सीमा ,रामनारायण ,आनन्द ,रामफल ,अनिल सिंह ,मनरूप ,रामलखन ,इंद्रदेव ,असर्फी सहित अन्य आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन फौदार सिंह परस्ते ने किया । कैमरामैन रामबाबू के साथ राजेश कुमार गौड़ एमबीडी न्यूज़ जिला संवाददाता सोनभद्र उत्तर प्रदेश