February 7, 2025

आज सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध द्वारा थानाध्यक्ष दशाश्वमेध, चौकी प्रभारी मदनपुरा, शीतला घाट, दशाश्वमेध के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया गया और घाटों की व्यवस्था देखी गई-

Spread the love

आज सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध द्वारा थानाध्यक्ष दशाश्वमेध, चौकी प्रभारी मदनपुरा, शीतला घाट, दशाश्वमेध के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया गया और घाटों की व्यवस्था देखी गई।

 

गंगा जी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है नाव से नाविक बंधुओं और श्रद्धालुओं को पीए सिस्टम के माध्यम से सचेत किया गया की नाव में मानक से अधिक सवारी ना भरे, सूर्यास्त के बाद नौका संचालन ना करें,

 

श्रद्धालुओं को हिदायत दी गई कि स्नान करते समय जो बल्ली लगी हुई है उसके आगे ना जाएं

 

👇👇