*बैठक*
आज वाराणसी शहर एवं ग्रामीण पुलिस प्रमुखों के साथ आगामी चुनावों की तैय्यारी बैठक आयोजित की गई ।
जिसमे निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया ।
1. नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था
2. पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था ।
3. अंतर जनपदीय बैरियर के पॉइंट्स ।
4. जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ लगने वाला पुलिस बल ।
5. CAPF के व्यवस्थापन पर विस्तार से विचार विमर्श ।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
IG रेंज वाराणसी, SP वाराणसी ग्रामीण, DCP मुख्यालय, वरुणा एवं काशी
More Stories
समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार के नाम खतौनी में शत-प्रतिशत दर्ज कराए जाने हेतु 20 मई से 20 जून तक चलेगा विशेष अभियान-
सड़क हादसे में बाइक सवार गम्भीर घायल व ट्रक के चपेट में आने से कार सवार पाँच लोग बाल बाल बचे कार छत्रिग्रस्त-
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील का बयान-