February 13, 2025

आज लखनऊ में आयोजित हुई व्यापार मण्डल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक- अमित कुमार प्रजापति

Spread the love

*आज लखनऊ में आयोजित हुई व्यापार मण्डल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में फतेहपुर जनपद के व्यापारियों ने हिस्सा लिया,जहां पर प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल एवं प्रदेश महामंत्री रमेश अग्रहारी व प्रदेश प्राभारी सुनील गुप्त का सानिध्य प्राप्त हुआ,इस अवसर पर मेरे साथ में व्यापार मण्डल बिंदकी के अध्यक्ष मोना ओमर, महामंत्री मोहम्मद ताज व खागा के वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहें।*