April 18, 2024

आज भारत में लॉन्च होगा vivo का बहुप्रतीक्षित स्मार्ट फोन nex

Spread the love

आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में मोबाइल कम्पनियां भी पीछे नहीं है,आए दिन एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन बाज़ार में देखने को मिल जाते है,इस दौरान सबसे बड़ी मुश्किल ग्राहकों को ये होती है कि कौनसा फोन खरीदे कौन सा नहीं?इसी कड़ी में विवो भी आज अपना फ्लैगशिप स्मार्ट फोन नेक्स लॉन्च करने जा रहा है,आइए जानते है इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में –

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट 845 प्रोसेसर दिया है जो अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर माना जाता है,6.59″ फुल व्यू डिस्पले,12 मेगा पिक्सल का डुअल पिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ 8 मेगा पिक्सल का पॉप अप sliding ? भी दिया है जो सेल्फी के दीवानों के लिए नया एक्सपीरिएंस साबित होगा, 8 जीबी रैम,128 जीबी स्टोरेज,और 4000 mah की दमदार बैटरी भी दी गई है ।

इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट 8.1 सॉफ्टवेयर दिया है,

सिक्योरिटी के लिए इसमें डिस्पले में ही फिंगर सेंसर दिया है,

कंपनी ने अभी कीमत का खुलासा नहीं किया है , विशेषज्ञों की मानें तो यह लगभग 50000 रुपए के आसपास लॉन्च हो सकता है।

बिक्री के लिए फिलहाल यह फोन Amazon पर उपलब्ध होगा।