आज बड़ागांव अंतर्गत सभी नंदघर आंगनवाड़ी केंद्रों पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन एवं उसकी सहयोगी संस्था एचपीपीआई संस्था के द्वारा गांव में पेटीएम मीटिंग कोविड-19 अवर नेशन महिला मीटिंग डोर टू डोर विजिट बच्चों के पढ़ने हेतु अच्छे मार्गदर्शन का होना अच्छी शिक्षा का होना महिला को सशक्त बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती धात्री महिलाओं को अपने परिवार में किस प्रकार से बच्चों का देखभाल करना चाहिए समय से बच्चों के भोजन के विषय में समय से सोचना बच्चे के बारे में समय से बच्चे का ध्यान रखना एवं शिक्षा का ध्यान रखना एवं हरी सब्जियों का सेवन करने हेतु किचन गार्डन का विस्तार करना इत्यादि कार्यों पर चर्चा किया गया जिसमें सभी नंदघर आंगनवाड़ी केंद्रों पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के द्वारा हरी साग सब्जी खाने हेतु बीज को देने का कार्य सभी गर्भवती धात्री महिलाओं को एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं सहायिकाओं इत्यादि के द्वारा लगवाने के लिए एचपीपीआई संस्था के प्रतिनिधि सौरभ चंद्र मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है जिससे सभी बच्चों को एवं माताओं को हरी साग सब्जी का सेवन करें और कुपोषित से बचे
More Stories
एसएसपी ग्रामीण पीआरओ रहे धीरेंद्र तिवारी को रोहनियां अखरी चौकी प्रभारी बनाया गया-
उन्नाव-ट्रैफिक सिपाही के कोतवाली में रोने का मामला-
वाराणसी बार 18 मई व बार काउंसिल उत्तर प्रदेश 20 मई को विरोध में बंदी-