January 19, 2025

आज कुल 159 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ, 20 जनवरी 2021

आज कुल 159 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

 

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 7740 लोगो के सैम्पल लिये गये है।

 

आज चौक 6,गोमती नगर 8, ठाकुरगंज 5, हजरतगंज 12,इत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।