March 22, 2025

आज कुल 1118 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ, 20 सितम्बर 2020

आज कुल 1118 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

 

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8793 लोगो के सैम्पल लिये गये है।

 

आज आशियाना 37, इंदिरा नगर 52 आलमबाग 40, ठाकुरगंज 14, तालकटोरा 23, हसनगंज 15, गोमती नगर 61 हजरतगंज 21 ,मड़ियांव22, रायबरेली रोड 49, अलीगंज 31, जानकीपुरम 18, महानगर 21, कैण्ट 42, चौक 39, चिनहट 36, नाका 10, विकासनगर 15 बाजारखाला 15, सरोजनीनगर 29, तेलीबाग 32, गुडंबा 12,वृन्दावन 27, विभूतिखण्ड 12, सुशान्त गोल्फ सिटी 10, गोमतीनगर विस्तार 25 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

 

 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ