March 19, 2025

आज की प्रमुख सुर्खियां-

Spread the love

*आज की प्रमुख सुर्खियां*

*1* उपराष्ट्रपति चुनाव का भी बजा बिगुल, 6 अगस्त को होगा मतदान; चुनाव आयोग का ऐलान
*2* उदयपुर : अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने सौंपी एनआइए को जांच, एजेंसी ने FIR दर्ज कर शुरू की छानबीन
*3* केंद्र की ट्विटर को आखिरी चेतावनी : आदेश नहीं माना तो हर ट्वीट के लिए कंपनी जिम्मेदार, छिनेगा इंटरमीडियरी दर्जा
*4* GST Council: खाने-पीने की चीजों से लेकर होटल में ठहरना तक होगा महंगा, जीएसटी दरों में हुआ बदलाव,
*5* प्रधानमंत्री का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का रूप ले चुका है: राहुल गांधी.
*6* महाराष्ट्रः संकट के बीच उद्धव ने खेला मराठा कार्ड, औरंगाबाद और उस्मानाबाद के साथ बदला नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम, कांग्रेस ने जताई नाराजगी
*7* उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव के दौरान दिया इस्तीफा, कहा- जिन्हें शिवसेना और बालासाहेब ने बड़ा किया, उन्होंने दिखाया नीचा,ठाकरे बोले हमसे कोई शिवसेना छीन नहीं सकता
*8* उद्धव ठाकरे ने किया इस्तीफे का ऐलान, विधान परिषद भी छोड़ी, बोले- फ्लोर टेस्ट से मतलब नहीं
*9* महाराष्ट्र : ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने पाई मंजिल, शाह की रणनीति आखिर फिर आई काम
*10* महाराष्ट्र : उद्धव ने सदन का सामना किए बिना सीएम पद से दिया इस्तीफा, फडणवीस आज कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
*11* ‘यह तो झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है’; उद्धव के इस्तीफे पर भाजपा का तंज
*12* पलटी महाराष्ट्र की सियासी बाजी, उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अब BJP कर रही सरकार बनाने की तैयारी
*13* एकनाथ शिंदे पर उद्धव का शायराना तंज- उन्हें पेड़ा मुबारक, मुझे आपका प्यार चाहिए
*14* उदयपुर हत्याकांड पर वसुंधरा राजे बोलीं, पूरी समस्या किसी दूसरे के कंधों पर डालने का काम कर रहे हैं अशोक गहलोत
*15* सीएम गहलोत की सर्वदलीय बैठक: पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, भड़काऊ या उग्र भाषण न देने की अपील की
*16* आज उदयपुर जाएंगे सीएम गहलोत, डीजीपी भी रहेंगे साथ, NIA कर रही पाक एंगल की जांच
*===========================*
*सोना – ९८ = ५०,७२४*
*चांदी – २८७= ५९,२४२*