February 7, 2025

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री सीताराम शास्त्री जी का बरेका रेल सुरक्षा बल ने किया सम्मान-

Spread the love

*आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री सीताराम शास्त्री जी का बरेका रेल सुरक्षा बल ने किया सम्मान*

 

बनारस रेल इंजन कारखाना भारत के वीर सैनिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के साहस, शौर्य व सर्वोत्तम बलिदान को नमन करता है, जिन्होने अपनी मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुती देने से भी ना हिचके महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा निर्देशन एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल, बरेका श्री रणवीर सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में ऐसे ही 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी श्री सीताराम शास्त्री जी का बरेका रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री दीपक सिंह चौहान, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार,

प्रभारी निरीक्षक प्रशासन पोस्ट श्री के.के. सिंह उपनिरीक्षक प्रशासन पोस्ट श्री अनिल कुमार सहायक उपनिरीक्षक प्रशासन श्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा बल श्री स्वास्तिक चौधरी कांस्टेबल पंकज सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ राष्ट्र की ओर से आभार व्यक्त करने के लिए उनके पैतृक गाँव गंगापुर, वाराणसी जाकर सम्मानित किया।पराक्रम की पराकाष्ठा को प्राप्त करने वाले श्री सीताराम शास्त्री मां भारती की आन-बान और शान के प्रतीक है। श्री शास्त्री जी ने भारत वर्ष के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है I ब्रिटिश हुकुमत के समय अंग्रेजों से लिए गए टक्कर शौर्य गाथा की कई अविस्मरणीय किस्से सुनाएं I मातृभूमि की रक्षा में श्री शास्त्री जी का योगदान अतुलनीय है I बरेका देश के सभी साहसी सपूतों को शत-शत नमन करता है ।