*आजमगढ़ में अपहरण के बाद शिक्षक पुत्र की हत्या*
आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के मेहनगर गोसाई बाजार मार्ग स्थित गौरा गांव के पास शिक्षक के पुत्र का शव बरामद होने से हड़कम्प मच गया। सोमवार की शाम पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका में पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई थी। मोबाइल पर हुई बातचीत के आधार पर एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो पता चला कि युवक की हत्या करके शव को दफन कर दिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर शव को खोदकर निकाला गया।
बलिया जनपद निवासी ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ में सरस्वती शिशु मंदिर मेहनगर में अध्यापक है। शिक्षक ओमप्रकाश अपने 18 वर्षीय पुत्र ओजस्व व परिवार के साथ मेहनगर कस्बा के वार्ड नंबर 10 में किराए का मकान लेकर रहते हैं। ओजस्व सोमवार की शाम अचानक गायब हो गया। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। देर रात पुलिस को घटना का सुराग लग गया। पता चला कि ओजस्व की हत्या कर शव को दफनाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ भारी पुलिस फोर्स गौरा गांव पहुंची। नहर के पास शव को खोदकर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
More Stories
एसएसपी आगरा ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड-
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्कूली बच्चों को “रूल्स अभियान” के तहत, यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किया जागरूक तथा बताए सेफ्टी के टिप्स-
बलिया में रास्ते से बाइक हटाने पर दो पक्षों में मारपीट, पहुंची कई थानों की पुलिस-